Asian Games 2018: एशियाई खेल से पहले भारत को झटका, लिएंडर पेस ने नाम वापस लिया

गुरुवार से शुरू हो रही एशियन गेम्स से पहले भारत को झटका लगा है। भारत के दिगग्ज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपना नाम वापस ले लिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Asian Games 2018: एशियाई खेल से पहले भारत को झटका, लिएंडर पेस ने नाम वापस लिया

लिएंडर पेस (फाइल फोटो)

गुरुवार से शुरू हो रही एशियन गेम्स से पहले भारत को झटका लगा है। भारत के दिगग्ज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने अपना नाम किन वजहो से वापस लिया इसको लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। बता दें कि 18 ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता को डबल्स में जोड़ी बनाने के लिए सुमित नागल सुमित नागल का विकल्प दिया गया था। नागल इन दिनों सिंगल्स में संघर्ष कर रहे हैं और इसलिए पेस को यह सुझाव पसंद नहीं आया।

Advertisment

पेस ने कहा, 'बड़े दुखी मन से यह कह रहा हूं कि मैं इंडोनेशिया में खेले जाने वाले आगामी एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लूंगा।' मीडिया को दिए अपने स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, 'यह बेहद निराशजनक है कि कई सप्ताह पहले से ही मेरे द्वारा कई बार आग्रह करने के बावजूद हम डबल्स के लिए विशेषज्ञ खिलाड़ी को डबल्स में दूसरी जोड़ी के लिए शामिल नहीं कर पाए।'

और पढ़ें: सुनील गावस्कर हुए भावुक कहा-मेरे कप्तान नहीं रहे, लेकिन वह हमेशा मेरे साथ रहेंगे

उनका नाम वापस लेने के फैसले के पीछे कोई भी कारण क्यों न हो लेकिन इस फैसले से भारत को नुकसान जरुर पहुंचेगा।

Source : News Nation Bureau

asian games लिएंडर पेस एशियाई खेल
      
Advertisment