16 अगस्त को एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम
राजस्थान: बूंदी चिकित्सा विभाग को मिली 'सौर' ऊर्जा की सौगात, बिजली कटौती से मिलेगी राहत
बालासोर एफएम कॉलेज मामले में जांच समिति गठित, मंत्री बोले- छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार
निशानेबाजी विश्व कप : नीरू पहली बार फाइनल में पहुंचीं, महिला ट्रैप में चौथे स्थान पर रहीं
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, साइबर एक्सपर्ट ने लिया संकल्प
इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव
इंडी अलायंस घमंडियों का गठबंधन है : अजय आलोक
विंबलडन 2025 : ब्रिटेन के कैश-ग्लासपूल की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल का खिताब
पश्चिम बंगाल : पुलिस कस्टडी में भेजा गया जोका कथित बलात्कार मामले का आरोपी, राजनीतिक बयानबाजी तेज

Asian Games 2018: स्वप्ना बर्मन-अरपिंदर सिंह ने जीता स्वर्ण, भारत के अब तक 11 गोल्ड मेडल

स्वप्ना बर्मन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को महिलाओं की हेप्टाथलान स्पर्धा में भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला।

स्वप्ना बर्मन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को महिलाओं की हेप्टाथलान स्पर्धा में भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Asian Games 2018: स्वप्ना बर्मन-अरपिंदर सिंह ने जीता स्वर्ण, भारत के अब तक 11 गोल्ड मेडल

स्वप्ना बर्मन (फाइल फोटो)

स्वप्ना बर्मन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को महिलाओं की हेप्टाथलान स्पर्धा में भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला। बर्मन ने कुल सात स्पर्धा के बाद 6026 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। स्वप्ना ने 100 मीटर में हीट-2 में 981 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था। ऊंची कूद में 1003 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया। गोला फेंक में वह 707 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर रेस में उन्होंने हीट-2 में 790 अंक लिए। 

Advertisment

लंबी कूद में वह 865 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। भालाफेंक में उन्होंने 872 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। 800 मीटर रेस में वह 808 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

अरपिंदर सिंह ने ट्रिपल जंप में दिलाया भारत को गोल्ड मेडल

भारत के अर्पिदर सिंह ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अर्पिदर ने बुधवार को हुए फाइनल में 16.77 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ सोने का तमगा हासिल किया। वह फाइनल में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए और पहले प्रयास में फाउल कर बैठे। लेकिन दूसरी बार में उन्होंने 16.58 मीटर की छलांग लगाई। तीसरे प्रयास में अर्पिदर ने दमदार प्रदर्शन किया और 16.77 मीटर की दूरी तय की।

इस प्रयास के बाद हालांकि दो प्रयास बचे हुए थे लेकिन बाकी प्रतिस्पर्धियों की छलांग से लग गया था कि अर्पिदर स्वर्ण अपने नाम कर लेंगे। अगले प्रयास में उन्होंने 16.08 मीटर की छलांग लगाई। चौथे एवं पांचवें प्रयास में फाउल कर बैठे लेकिन कोई भी खिलाड़ी उनकी 16.77 मीटर की छलांग से आगे नहीं निकल पाया।

 

Source : IANS

asian games Swapna Barman स्वप्ना बर्मन
      
Advertisment