Asian Games 2018: एशियाई खेलों में आज (31 अगस्त) का शेड्यूल यहां देखें

इंडोनेशिया के जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों में बारहवें दिन भारतीय एथलीटों ने 2 गोल्ड जीते वहीं तो वहीं एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज पदक भी अपनी झोली में डाला।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018: एशियाई खेलों में आज (31 अगस्त) का शेड्यूल यहां देखें

एशियाई खेलों के 13वें दिन का शेड्यूल (फोटो ANI)

इंडोनेशिया के जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों में बारहवें दिन भारतीय एथलीटों ने 2 गोल्ड जीते वहीं तो वहीं एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज पदक भी अपनी झोली में डाला। भारतीय महिला टीम ने चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में देश को स्वर्ण दिलाया तो वहीं जिनसन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में सोना जीता।

Advertisment

आईए जानते हैं एशियाई खेलों के 13वें दिन का शेड्यूलः

हॉकी: 06:30PM

महिला हॉकी स्वर्ण पदक मैच: भारत बनाम जापान

और पढ़ेंः Asian Games 2018: एथलेटिक्स-बैडमिंटन में भारत को मिली ऐतिहासिक सफलता

मुक्केबाजी: 04:45PM

पुरुषों का लाइट फ्लाइवेट (49 किलो सेमीफाइनल)- अमित पांघल बनाम पालम कार्लो पालम

पुरुषों का मिडिलवेट (75 किलो सेमीफाइनल)- विकास कृष्ण बनाम अमानुल अबिलखान

ब्रिज: 08:00AM

कनोइ-कयाक फर्राटा: 07:30AM

कनोइ सिंगल्स: 200 मीटर महिला हीट

कयाक सिंगल्स: 200 मीटर महिला हीट

कयाक सिंगल्स: 200 मीटर पुरुष हीट

केनोइ डबल्स: 200 मीटर पुरुष हीट

साइकिलिंग: 07:42AM

जूडो: 07:42AM

पुरुष: 100 किलो एलिमिनेशन दौर

महिला: प्लस 78 किलो क्वार्टर फाइनल

सेलिंग: 10:30AM

टेबल टेनिस: 09:30AM

पुरुष सिंगल्स: शरत कमल बनाम चुआंग चिहुआन

और पढ़ेंः Asian Games 2018: पदकों की बरसात 12वें दिन भी जारी, भारत के 13 गोल्ड

वॉलीबॉल: 07:30AM

महिला क्लासीफिकेशन नौवे दसवें स्थान का मुकाबला: भारत बनाम चीनी ताइपे

Source : News Nation Bureau

Day 13 schedule asian games tournament 2018 news Asian Games 2018 asian games tournament 2018 asian games schedule day 13 Asian games full schedule Asian Games 2018 schedule
      
Advertisment