Asian Games 2018: एशियाई खेलों के पहले दिन का शेड्यूल यहां देखें..

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबाग में 18वें एशियाई खेलों का शनिवार को बुंग कार्णो स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया गया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018: एशियाई खेलों के पहले दिन का शेड्यूल यहां देखें..

एशियाई खेलों का पहला शेड्यूल (फोटो: @Media_SAI)

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबाग में 18वें एशियाई खेलों का शनिवार को बुंग कार्णो स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया गया। आज से यानी रविवार से खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो रहीं हैं। कुछ फैंस इस बात से परेशान है कि कौन-सा खेल किस दिन होगा। तो आज हम आपको रविवार को होने वाले खेलों के बारे में बताएंगें।

Advertisment

पहले दिन का पूरा शेड्यूल यहां जानिएं...

स्वीमिंग -

7:30AM - साजन प्रकाश (200 मीटर बटरफ्लाई)

श्रीहरि नटराज (100 मीटर बैकस्ट्रोक)

सौरभ सांगवेकर ( 200 मीटर फ्रीस्टाइल)

और पढ़ेंः Asian Games 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स की तरह भारत नई इबारत लिखने की कोशिश में

कबड्डी

7:30AM - भारत बनाम जापान (महिला)

12:30PM - भारत बनाम बांग्लादेश (पुरुष)

हॉकी

6:30PM - भारत बनाम इंडोनेशिया

सेपाक टाकरॉ

10:30AM - महिला टीम रीगू - भारत बनाम साउथ कोरिया

शूटिंग

8:00AM - रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला - 10 मीटर एयर राइफल - मिक्स्ड

टीम क्वालिफिकेशन

6:30AM - ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन

7:00AN - ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन

10:00AM - 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन

12:00PM - 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल

03:20PM - 10 मीटर एयर पिस्टल मिकिसड टीम फाइनल - दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर

फेंसिंग

08:00AM - मेंस इंडिविजुअल

महिला साबरे इंडिविजुअल

और पढ़ें: Asian Games 2018: एशियाई खेलों में पहली बार नजर आएंगे 10 नये इवेंट

बैडमिंटन

01:00PM - भारत बनाम मालदीव

ताइकवांडो

7:30AM - पुरुष इंडिवुजल

पुरुष टीम

अभिषेक वर्मा और मनु भाकर - 10 मीटर एयर पिस्टल - मिक्स्ड टीम

08:00AM - क्वालिफिकेशन

टेनिस

पुरुष सिंगल्स - रामकुमार करामनाथन, प्रजनेश गुणेशवरन

महिला सिंगल्स - अंकिता रैना, करमन कौर थांडी

मिक्स्ड डबल्स - रोहन बोपन्ना और प्रार्थना थॉमबरे

रेसलिंग

12:00PM - पुरुष फ्रीस्टाइन क्वालिफिकेशन

संदीप तोमर- 57 किलोग्राम

बजरंग पूनिया - 65 किलो ग्राम

और पढ़ेंः Asian Games 2018: उद्घाटन समारोह में दिखी इंडोनेशिया की संस्कृति, राष्ट्रपति विदोदो बाइक से पहुंचे, नीरज चोपड़ा ने भारतीय दल की अगुआई की

सुशील कुमार - 74 किलो ग्राम

पवन कुमार - 86 किलो ग्राम

मौसम खत्री - 97 किलो ग्राम

खेलों का लाइव टेलीकास्ट सोनी एचडी, सोनी 2 एचडी और सोनी ईएसपीएन पर होगा।

Source : News Nation Bureau

asian games schedule day 1 Asian Games 2018 asian games tournament 2018 Asian games full schedule Asian Games 2018 Boxing
      
Advertisment