Asian Games 2018 : साक्षी मलिक के हाथ लगी निराशा, कांस्य पदक से चूकी

साक्षी को खेलों के दूसरे दिन सोमवार को महिलाओं की 62 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के कांस्य पदक के मैच में उत्तर कोरिया की जोंग सिम रिम ने 12-2 से मात दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Asian Games 2018 : साक्षी मलिक के हाथ लगी निराशा, कांस्य पदक से चूकी

साक्षी मलिक (फाइल फोटो)

यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में भारत की पदक की उम्मीद साक्षी मलिक कांस्य पदक भी जीतने में सफल नहीं हो पाईं। साक्षी को खेलों के दूसरे दिन सोमवार को महिलाओं की 62 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के कांस्य पदक के मैच में उत्तर कोरिया की जोंग सिम रिम ने 12-2 से मात दी।

Advertisment

रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेत साक्षी से इन खेलों में स्वर्ण पदक की उम्मीद थी लेकिन सेमीफाइनल में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण उनका सोना जीतने का सपना टूट गया।

उनके पास कांस्य जीतने का मौका था, जिसे वह गंवा बैठी। उत्तर कोरियाई खिलाड़ी ने शुरू से साक्षी पर दबाव बनाए रखा और 8-2 की बढ़ते ले ली। इस बढ़त को उन्होंने 12-2 तक पहुंचा दिया और तकनीकी दक्षता के आधार पर कांस्य पदक अपने नाम किया।

साक्षी को सेमीफाइनल में किर्गिस्तान की आइसुलु तेनीबेकोवा वा से 8-7 से हारकर फाइनल में जाने से महरूम रह गईं। साक्षी ने अपनी विपक्षी खिलाड़ी पर हावी होने की कोशिश की लेकिन उनके दांव उन पर ही भारी पड़ गई।

तेनीबेकोवा साक्षी पर 6-4 की बढ़त ले ली थी। साक्षी ने हालांकि वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंत में वह एक अंक के अंतर से मुकाबला हार गईं।

Source : IANS

Sakshi Malik साक्षी मलिक Asian Games 2018
      
Advertisment