Asian games 2018: तैराकी में 100 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल से बाहर सजन, मणि

इसके अलावा, सजन ने भी हीट-2 में 54.06 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया था लेकिन दोनों भारतीय तैराक फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asian games 2018: तैराकी में 100 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल से बाहर सजन, मणि

भारत के सजन प्रकाश और मणि अविनाश

भारत के सजन प्रकाश और मणि अविनाश बुधवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई तैराकी स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। सजन को अंतिम सूची में 12वां, वहीं मणि को 26वां स्थान हासिल हुआ। 

Advertisment

इस स्पर्धा के हीट-1 में हालांकि, मणि ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 56.98 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया था। इसके अलावा, सजन ने भी हीट-2 में 54.06 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया था लेकिन दोनों भारतीय तैराक फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए।

इससे पहले मंगलवार को भारत के पुरुष तैराक वीरधवल खड़े 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिर्फ .01 सेकेंड से पदक से चूक गए। भारतीय तैराक ने इस स्पर्धा के फाइनल में 22.47 सेंकेंड का समय निकाला जबकि तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीतने वाले जापान के शुनिचि नाकाओ ने 22.46 सेकेंड का समय निकालते हुए पदक अपने नाम किया। 

स्पर्धा का स्वर्ण 22.11 सेकेंड का समय निकालने वाले चीन के यू हेक्सिन के नाम रहा। जापान के काटसुमी नाकामुरा ने 22.20 का समय निकालते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया। 

Source : IANS

Kerala floods swimming Asian Games 2018 Sajan Prakash
      
Advertisment