Asian games 2018: टेनिस क्वार्टर फाइनल में हारे रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना

भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और महिला खिलाड़ी अंकिता रैना यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के पांचवें दिन गुरुवार को मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं।

भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और महिला खिलाड़ी अंकिता रैना यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के पांचवें दिन गुरुवार को मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Asian games 2018: टेनिस क्वार्टर फाइनल में हारे रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना

रोहन बोपन्ना (फाइल फोटो)

भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और महिला खिलाड़ी अंकिता रैना यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के पांचवें दिन गुरुवार को मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं। भारतीय जोड़ी को जकार्ता स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के टेनिस कोर्ट में खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश इंडोनेशिया की अलडिला सुटजियादी और क्रिस्टोफर रुं गकैट की जोड़ी ने कड़े मुकाबल में 6-4, 1-6, 10-6 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा।

Advertisment

एक घंटे नौ मिनट तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी ने कुल चार ऐस लगाईं जबकि इंडोनेशियाई खिलाड़ियों ने सिर्फ एक ऐस लगाई। बोपन्ना और अंकिता ने 11 गैरवाजिब गलतियां कीं तो वहीं इंडोनेशियाई जोड़ी ने 13।

इस तरह की और खबरें पढ़ने के लिए newsstate.com/Sports-news पर क्लिक करें 

भारतीय जोड़ी अगर सेमीफाइनल में पहुंच जाती तो वह कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लेती।

Source : IANS

Rohan Bopanna Ankita Raina Asian Games 2018
      
Advertisment