Asian Games 2018: टेबल टेनिस में चीन से दूसरा ग्रुप मैच हारी भारतीय महिलाएं

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में रविवार को आठवें दिन चीन के खिलाफ ग्रुप स्तर के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में रविवार को आठवें दिन चीन के खिलाफ ग्रुप स्तर के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018: टेबल टेनिस में चीन से दूसरा ग्रुप मैच हारी भारतीय महिलाएं

मनिका बत्रा (फाइल फोटो)

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में रविवार को आठवें दिन चीन के खिलाफ ग्रुप स्तर के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम को पूल-ए में खेले गए मैच में चीन ने 3-0 से मात दी। भारत का आखिरी ग्रुप मैच ईरान से रविवार को होगा।

Advertisment

अहिका मुखर्जी को पहले मुकाबले में चीन की मेंग चेन के खिलाफ 8-11, 11-8, 12-14, 9-11 से हार मिली। इसके बाद, दूसरे मैच में भी भारत पराजित हुआ।

दूसरे मुकाबले में युलिंग झु ने राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता मनिका बत्रा को 5-11, 6-11, 10-12 से मात दी और चीन को 2-0 की बढ़त दे दी।

मानयु वांग ने तीसरे मुकाबले में मधुरिका पाटकर को 4-11, 4-11, 2-11 से हराकर जीत हासिल कर इस मुकाबले में चीन को विजेता बना दिया।

और पढ़ेंः Asian Games 2018: हैंडबॉल में चीनी ताइपे ने भारत को हराया, 35-31 से दी मात

भारतीय टीम पूल-ए में दूसरे स्थान पर है। उसने अपने पहले ग्रुप मैच में कतर को 3-0 से हराया था।

Source : IANS

Asian Games 2018 indian women table tennis women table tennis team lost china beat india in table tennis
Advertisment