Asian Games 2018: तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को रिकर्व स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018: तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय महिला टीम

सांकेतिक फोटो

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को रिकर्व स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अंकिता भरत, प्रोमिला दाईमेरी, दीपिका कुमारी की भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे ने 6-2 से मात दी।

Advertisment

पहले सेट में भारतीय टीम ने 55 का स्कोर किया तो वहीं चीनी ताइपे की टीम ने 56 अंक अपने खाते में डाले। दूसरे सेट में विपक्षी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फिर से 56 अंक अर्जित किए जबकि भारत केवल 51 अंक ही हासिल कर पाया।

भारतीय टीम ने तीसरे सेट में वापसी करते हुए 55-52 से जीत दर्ज की। हालांकि, चौथे सेट में चीनी ताइपे ने भारतीय टीम को कोई मौका नहीं दिया और 57-47 से सेट को अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इससे पहले, प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मंगोलिया को 5-3 से मात दी थी।

और पढ़ेंः एशियाई गेम्सः बजरंग ने भारत को कुश्ती में दिलाया पहला गोल्ड मेडल

पहले सेट में भारतीय टीम ने 55 का स्कोर किया तो वहीं मंगोलिया की टीम ने 50 अंक अपने खाते में डाले। दूसरे सेट में भारतीय टीम ने 52 और उसकी विपक्षी टीम ने 51 अंक लिए। तीसरे सेट में भारत के हिस्से 55 और मंगोलिया के हिस्से 56 अंक आए। चौथे सेट में दोनों टीमों ने 54-54 अंक लिए।

Source : IANS

quarter final of archery indian women archery team Asian Games 2018 archery
      
Advertisment