Asian Games 2018: भारत की झोली में एक और पदक, शूटिंग में राही सारनाबोत ने जीता गोल्ड

शियाई खेलों में यह भारत के लिए 4 स्वर्ण पदक है। इससे पहले मनु भाकर और राही सार्नोबत ने फाइनल में जगह बनाई थी।

शियाई खेलों में यह भारत के लिए 4 स्वर्ण पदक है। इससे पहले मनु भाकर और राही सार्नोबत ने फाइनल में जगह बनाई थी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asian Games 2018: भारत की झोली में एक और पदक, शूटिंग में राही सारनाबोत ने जीता गोल्ड

राही सारनाबोत, अनीशी सैय्यद और हीन सिद्धू ( PTI फोटो)

भारत की किशोर निशानेबाज राही जीवन सारनाबोत ने अपना अच्छा प्रदर्शन कर जारी रखते हुए 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में गोल्ड मेडल जीत लिया है। एशियाई खेलों में यह भारत के लिए 4 स्वर्ण पदक है।

Advertisment

भारत की युवा महिला निशानेबाज राही जीवन सारनाबोत ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राही ने बेहद रोचक मुकाबले में थाईलैंड की नापशावान को शूटऑफ में 3-2 से हराया। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 34-34 से बराबर था। इसके बाद दो शूटऑफ में विजेता का फैसला निकला। 

राही एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।

यह राही का इस स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक है। दक्षिण कोरिया की किम मिनजुंग तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य जीतने में सफल रहीं। भारत की ही मनु भाकेर 16 का स्कोर कर छठे स्थान पर रहीं। 

इससे पहले मनु भाकर और राही सार्नोबत ने फाइनल में जगह बनाई थी।

मनु ने प्रिसिशन में 297 अंकों के साथ पहला और रैपिड में 593 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने इस स्पर्धा का गेम रिकॉर्ड भी तोड़ा।

राही ने प्रिसिशन में 288 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया। वहीं रैपिड में उन्हें 580 अंकों के साथ सातवां स्थान ही हासिल हुआ।

इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत के पदकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इसमें 4 स्वर्ण, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

Gold Medal Shooting Asian Games 2018 Rahi Sarnobat
      
Advertisment