ये 6 सितारे ‘रावण’ का किरदार निभाकर बटोर चुके हैं सुर्खियां, जानें इनके नाम
देश की जीडीपी में 30.1 प्रतिशत का योगदान दे रहा एमएसएमई सेक्टर: जीतन राम मांझी
शी जिनपिंग ने सीपीसी में शामिल हुए 92 वर्षीय मशहूर अभिनेता का अभिवादन किया
अवैध घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, 250 बांग्लादेशी नागरिक किए गए डिपोर्ट
सीजीटीएन पोल : अमेरिका को फिर से महान नहीं बनाएगा 'बिग ब्यूटीफुल' बिल
सतत विकास पर सहयोग को और मजबूत करेंगे एससीओ सदस्य देश
मरने के बाद भी कैसे हमारे साथ रहती हैं आत्माएं, वैज्ञानिकों ने बताया सच
11 जुलाई से कांवड यात्रा, दिल्ली में शिविर लगाने के लिए तैयारियां शुरू
मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी, बोले- "मराठी अभिमान है, लेकिन हिंसा नहीं सहेंगे"

Asian Games 2018: हीना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारतीय महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने शुक्रवार को छठे दिन यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।

भारतीय महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने शुक्रवार को छठे दिन यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018: हीना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज मेडल

हिना सिद्धू (फोटो-साई मीडिया ट्वीटर)

भारतीय महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने शुक्रवार को छठे दिन यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य निशानेबाज मनु भाकर खाली हाथ रह गईं। उन्होंने फाइनल में पांचवां स्थान हासिल किया।

Advertisment

हीना ने 219.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वहीं मनु 176.2 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।

इस स्पर्धा के फाइनल में स्टेज-1 के बाद मनु 106.7 अंकों के साथ पांचवें और हीना 106.5 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थीं।

ऐसे में दो-दो निशानों के बाद खिलाड़ियों का एलिमिनेशन स्तर शुरु हुआ। 12 निशानों के बाद हीना 117.1 एंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गईं और मनु 116.3 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गईं।

और पढ़ेंः Asian Games 2018: रोहन बोपन्ना-दिविज शरण की जोड़ी ने भारत को दिलाया छठा गोल्ड

मनु ने दो और निशाने लगाने के बाद 147.0 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं और हीना ने अच्छा प्रदर्शन कर 148.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया।

भारतीय किशोर निशानेबाज मनु 18 निशानों के बाद पांचवें स्थान पर रहकर स्पर्धा से बाहर हो गईं। हीना ने 178.3 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया और वह अब भी पदक की दौड़ में शामिल थीं।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सिद्धू ने 20 निशानों के बाद 198.8 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हालांकि, वह इससे आगे नहीं बढ़ पाईं और 22 निशानों के बाद तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक के साथ स्पर्धा से बाहर हो गईं।

क्वालिफिकेशन में हीना को 571 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल हुआ था, वहीं मनु 574 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थीं।

और पढ़ेंः Asian Games कुश्ती में गोल्ड जीतने वाली विनेश फोगाट ने की नई पारी की शुरूआत, सगाई का किया ऐलान

एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हीना का यह पहला कांस्य पदक है। उन्होंने इससे पहले 2010 में टीम स्पर्धा में रजत और 2014 में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

Source : IANS

Heena Sidhu Asian Games 2018 Womens 10m air pistol heena sidhu win bronze
      
Advertisment