Asian Games 2018: निशानेबाजी में हीना सिद्धू ने जीता कांस्य, मनु भाकेर ने किया निराश

हीना ने 219.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Asian Games 2018: निशानेबाजी में हीना सिद्धू ने जीता कांस्य, मनु भाकेर ने किया निराश

हीना सिद्धू (फाइल फोटो)

भारत के लिए एशियाई खेलों का छठा दिन निशानेबाजी में एक और पदक लेकर आया। देश की वरिष्ठ महिला निशानेबाज हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य जीतने में सफल रहीं, हालांकि युवा निशानेबाज मनु भाकेर ने एक बार फिर निराश किया। एक और युवा निशानेबाज अनीश भानवाल 10 मीटर रेपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन-1 में तीसरे स्थान पर रहकर दूसरे क्वलीफिकेशन में जगह बनाने में सफल रहे। वहीं, 300 मीटर स्टैंडर्ड राइफल स्पर्धा में हरिंदर सिंह और अमित कुमार को फाइनल में असफलता मिली।

Advertisment

हीना ने 219.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वहीं मनु 176.2 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हीना का यह पहला कांस्य पदक है। उन्होंने इससे पहले 2010 में टीम स्पर्धा में रजत और 2014 में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

इस स्पर्धा के फाइनल में स्टेज-1 के बाद मनु 106.7 अंकों के साथ पांचवें और हीना 106.5 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थीं।

ऐसे में दो-दो निशानों के बाद खिलाड़ियों का एलिमिनेशन स्तर शुरू हुआ। 12 निशानों के बाद हीना 117.1 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गईं और मनु 116.3 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गईं।

मनु ने दो और निशाने लगाने के बाद 147.0 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं और हीना ने अच्छा प्रदर्शन कर 148.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया।

भारतीय किशोर निशानेबाज मनु 18 निशानों के बाद पांचवें स्थान पर रहकर स्पर्धा से बाहर हो गईं। हीना ने 178.3 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया और वह अब भी पदक की दौड़ में शामिल थीं।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हीना ने 20 निशानों के बाद 198.8 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हालांकि, वह इससे आगे नहीं बढ़ पाईं और 22 निशानों के बाद तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक के साथ स्पर्धा से बाहर हो गईं।

15 साल के अनीश भानवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 293 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्वालिफिकेशन-2 रविवार को होंगे। अनीश के अलावा एक अन्य भारतीय निशानेबाज शिवम शुक्ला 289 अंकों के साथ 11वें नंबर पर रहे।

हरिंदर ने कुल 560 अंक हासिल किए। वह कांस्य पदक हासिल करने से केवल तीन अंकों के चूक गए। अमित ने कुल 559 अंक हासिल किए। वह हरिंदर से एक अंक पीछे रहे।

Source : IANS

Bronze Medal Asian Games 2018 Heena Sidhu
      
Advertisment