कभी नंगे पांव दौड़ती थी सरिता, एशियाई खेलों मे जीता स्वर्ण, पिता बोले गर्व है

एशियाई खेलों में महिलाओं के चार गुणा 400 मीटर रिले टीम दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम की सदस्य सरिता कभी नंगे पांव दौड़ती थी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
कभी नंगे पांव दौड़ती थी सरिता, एशियाई खेलों मे जीता स्वर्ण, पिता बोले गर्व है

कभी नंगे पांव दौड़ती थी सरिता (फाइल फोटो)

एशियाई खेलों में महिलाओं के चार गुणा 400 मीटर रिले टीम दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम की सदस्य सरिता कभी नंगे पांव दौड़ती थी। सरिता गुजरात के आदिवासी बहुल डांग जिले से है। स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा इस खिलाड़ी को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक करोड़ रूपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है।

Advertisment

सरिता के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।उन्होंने कहा, 'मेरे पास खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं है। उसने गांव और पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उसे बचपन से ही दौड़ना पसंद था। अब पूरा देश उसे जानता है।' उनके कोच अजिमोन के एस ने कहा कि सरिता ने उस वक्त सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा जब उसने अपनी दौड़ एक मिनट से कुछ अधिक समय में पूरी की।

अजिमोन ने कहा, 'उसने 400 मीटर की दौड़ को एक मिनट एक सेकंड में पूरा किया। वह आदिवासी बहुल डांग जिले से है और वह हिन्दी भी नहीं बोल सकती है। मैंने गुजराती कोच की मदद से उसे नादियाद अकादमी से जुड़ने के लिए तैयार किया।'

Source : News Nation Bureau

asian games Gold medallist एशियाई खेल sarita
      
Advertisment