Asian games 2018: निशानेबाजी में दीपक ने भारत के लिए जीता पदक, 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का रजत

इससे पहले, क्वालिफिकेशन में दीपक को पांचवां स्थान हासिल हुआ था, वहीं रवि ने चौथा स्थान हासिल किया था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asian games 2018: निशानेबाजी में दीपक ने भारत के लिए जीता पदक, 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का रजत

भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार

भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने सोमवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया है। इस स्पर्धा में हालांकि, रवि कुमार पदक नहीं जीत पाए। उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ। दीपक ने फाइनल में 247.1 अंक हासिल कर रजत पदक पर कब्जा जमाया। यह एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारत की झोली में गिरा पहला पदक है। दीपक ने पहली बार एशियाई खेलों में पदक हासिल किया है। 

Advertisment

इससे पहले, क्वालिफिकेशन में दीपक को पांचवां स्थान हासिल हुआ था, वहीं रवि ने चौथा स्थान हासिल किया था। 

फाइनल में एक समय पर दीपक बाहर होने की कगार पर थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर ताइवान लु शाओचुआन को मात देते हुए रजत पर कब्जा जमाया। 

और पढ़ें: Asian Games 2018: बजरंग पूनिया ने अपना गोल्ड मेडल पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया समर्पित

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के यांग हाओरान ने जीता है, वहीं कांस्य शाओचुआन को मिला है।

Source : IANS

asian games 2018 asian games Deepak Kumar
      
Advertisment