Asian Games 2018: हैंडबॉल में चीनी ताइपे ने भारत को हराया, 35-31 से दी मात

भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन रविवार को ग्रुप-3 में खेले गए मैच में चीनी ताइपे की टीम से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन रविवार को ग्रुप-3 में खेले गए मैच में चीनी ताइपे की टीम से हार का सामना करना पड़ा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018: हैंडबॉल में चीनी ताइपे ने भारत को हराया, 35-31 से दी मात

हैंडबॉल में चीनी ताइपे ने भारत को हराया (फाइल फोटो)

भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन रविवार को ग्रुप-3 में खेले गए मैच में चीनी ताइपे की टीम से हार का सामना करना पड़ा। खराब डिफेंस के कारण भारतीय टीम इस मैच में चीनी ताइपे से 31-35 से हार गई।

Advertisment

इस हार के बाद ग्रुप-3 में भारतीय टीम तीन मैचों में हासिल किए गए चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं चीनी ताइपे की टीम आठ अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है।

चीनी ताइपे ने ग्रुप स्तर पर खेले गए अपने सभी चार मैचों में जीत हासिल की है।

भारत ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 45-19 से हराकर विजयी शुरुआत की थी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उसने 28-27 से जीत हासिल की।

और पढ़ेंः जयंत यादव चोट की वजह से चतुष्कोणीय-ए सीरीज से हुए बाहर, BCCI ने दी जानकारी

भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 29 अगस्त को अंतिम ग्रुप मैच में इंडोनेशिया से होगा।

Source : IANS

Asian Games 2018 chinese taipei beat india handball
      
Advertisment