तैराकी: एशियन आयु समूह चैम्पियनशिप में भारत को मिला 9वां स्वर्ण पदक

श्रीहरि नटराज, साजन प्रकाश, लिकित एस.पी. और वीरधवल खडे ने गुरुवार को एशियन आयु समूह तैराकी चैम्पियनशिप में पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा में भारत के हिस्से स्वर्ण पदक डाला.

श्रीहरि नटराज, साजन प्रकाश, लिकित एस.पी. और वीरधवल खडे ने गुरुवार को एशियन आयु समूह तैराकी चैम्पियनशिप में पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा में भारत के हिस्से स्वर्ण पदक डाला.

author-image
Deepak Pandey
New Update
तैराकी: एशियन आयु समूह चैम्पियनशिप में भारत को मिला 9वां स्वर्ण पदक

प्रतीकात्मक फोटो

श्रीहरि नटराज, साजन प्रकाश, लिकित एस.पी. और वीरधवल खडे ने गुरुवार को एशियन आयु समूह तैराकी चैम्पियनशिप में पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा में भारत के हिस्से स्वर्ण पदक डाला. भारतीय टीम ने यहां 3:46.49 सेकेंड का समय निकाला. दूसरे स्थान पर रहने वाली थाईलैंड की टीम ने 3:48.89 सेकेंड का समय निकाला. हांगकांग की टीम तीसरे स्थान पर रही. उन्होंने 3:53.99 का समय निकाला.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःन्यूयॉर्क में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

नटराज (56.55) ने बैकस्ट्रोक में अच्छा किया. वह हांगकांग के लाउ शिन युए (57.72) से आगे रहे. थाईलैंड के कैसीपट चोग्राथिन (58.41) तीसरे स्थान पर रहे. इसके बाद साजन ने भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा और 54.50 सेकेंड का समय निकाला. थाईलैंड के नावाफाट वोंगचारेओन ने भी 54.50 सेकेंड का समय निकाला. हांगकांग के चेयुंग याउ मिंग ने 56.60 सेकेंड का समय निकाला.

ब्रेस्ट स्ट्रोक में लिकित ने 1 मिनट 02.47 सेकेंड का समय निकाल भारत की बढ़त को मजबूत कर दिया. थाईलैंड के नुटापोंग केटिन और हांगकांग के एनजी यान किन ने क्रमश: 1 मिनट 03.69 सेकेंड और 1 मिनट 05.82 सेकेंड का समय लिया.

यह भी पढ़ेंःUNGA में मानवाधिकारों का रोना रो रहे इमरान खान के घर में ही मचा हाहाकार, जानें क्यों

अंत में वीरधवल ने 53 सेंकेंड में दूरी तय कर भारत को स्वर्ण दिला दिया. थाईलैंड के तारित थोंगचुमासिन 52.29 सेंकेड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. हांगकांग के फुंग चुंग हो 53.85 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

INDIA Asian Swimming Championship 9th Gold Medal Srihari Natraj
      
Advertisment