ZIM vs IND: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर

ZIM vs IND: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरूआत होने में सिर्फ दो दिन का वक्त बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India

Team India( Photo Credit : File Photo)

टीम  इंडिया (Team India) 18 अगस्त से जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी. इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) के फिट होने के बाद अब इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. शिखर धवन इस सीरीज में उप-कप्तान के तौर पर खेलेंगे. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरूआत होने में सिर्फ दो दिन का वक्त बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) टीम के बाहर हो गए हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोटिल होकर टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गए हैं. वाशिंगटन सुंदर का कंधा इंग्लैंड में काउंटी मैच खेलने के दौरान चोटिल हो गया था. जिसकी वजह से इस सीरीज से वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर टीम इंडिया में शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को शामिल किया गया है. देखना है कि शाहबाज अहमद प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या फिर नहीं. 

बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर शाहबाज अहमद को नामित किया. वाशिंगटन सुंदर का कंधा इंग्लैंड में काउंटी मैच खेलने के दौरान चोटिल हो गया था. वह जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: एशिया कप में टीम इंडिया की धमक, श्रीलंका और पाक आसपास भी नहीं

टीम इंडिया (Team India) 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहला वनडे मुकाबला खेलेगी. 20 अगस्त को दूसरा वनडे मुकाबला और 22 अगस्त को तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलेगी. 

भारतीय स्क्वाड (Indian Squad): केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद. 

Washington Sundar Shahbaz Ahmed india vs Zimbabwe ZIM v IND IND vs ZIM ODI series
      
Advertisment