New Update
Virat Kohli, Babar Azam ( Photo Credit : BCCI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli, Babar Azam ( Photo Credit : BCCI)
IND vs PAK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज इसी शनिवार (27 अगस्त) होगा. एशिया कप के लिए लगभग सभी टीमें यूएई (UAF) पहुंच चुकी हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबले अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी. एशिया कप शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में सभी टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. प्रैक्टिस के दौरान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से मिले.
Hello DUBAI 🇦🇪
— BCCI (@BCCI) August 24, 2022
Hugs, smiles and warm-ups as we begin prep for #AsiaCup2022 #AsiaCup | #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/bVo2TWa1sz
एशिया कप के लिए टीम इंडिया यूएई पहुंच चुकी है. इस बीच प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाड़ियों से मुलाकात की. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) से मुलाकात की. इस दौरान विराट कोहली भी बाबर आजम से जाकर मिले और हाथ मिलाया. बीसीसीआई (BCCI) ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर गेम प्लान शो में कहा, 'इंग्लैंड में जो हुआ वह एक अलग बात थी, मैंने अपने शॉट चयन में सुधार किया है. अब, मुझे बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं दिख रही है.'
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल-सारा तेंदुलकर की दोस्ती में आई खटास! एक दूसरे को किया अनफॉलो
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं और आप अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इतनी दूर तक नहीं चल सकते हैं, जब आप परिस्थितियों और विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और विभिन्न प्रकार की गेंदबाजी का मुकाबला करने की क्षमता नहीं रखते हैं.'
स्टार खिलाड़ी ने कहा, 'जब तक मैं अच्छा करने की सोचूंगा, तो मुझे पता है कि उतार-चढ़ाव आएंगे और जब मैं इस चरण से बाहर आऊंगा, तो मुझे पता है कि मैं कितना सुसंगत हो सकता हूं. मेरे अनुभव मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं.'
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ढाई साल से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया है. साल 2019 में उन्होंने आखिरी शतक लगाया था. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली पर सबकी नजरे होंगी.