logo-image

Virat Kohli Century: तीन साल बाद विराट के बल्ले से निकला 71वां शतक, T20I का पहला शतक

किंग कोहली ने इंटरनेशल सेंचुरी आखिरी बार 23 नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में शतक लगाया था. इस शतक के बाद विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. किंग कोहली का टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक है.

Updated on: 08 Sep 2022, 09:57 PM

नई दिल्ली :

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली अपने रंग में वापस आ गए हैं. विराट कोहली के फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहा था. विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 1021 दिन बाद बेहतरीन शतक जड़ा है. किंग कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल सेंचुरी 23 नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में जड़ा था. इस शतक के बाद विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. किंग कोहली का टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक है. विराट कोहली ने 84वीं इंटरनेशनल पारी में ये शतक जड़ा है.  

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए. विराट कोहली पहली ही गेंद से पुराने अंदाज में दिख रहे थे. विराट कोहली ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और बेहतरीन 6 छक्के निकले. विराट कोहली के लिए इस शतक की कीमत कितनी ये सिर्फ विराट कोहली ही जानते हैं. क्योंकि जो खिलाड़ी हर फॉर्मेट में लगातार शतक जड़ रहा है. उसके बल्ले से शतक निकलना बंद हो जाए. और तीन साल बाद इंटरनेशनल शतक निकले तो उसकी कीमत सिर्फ उस खिलाड़ी को पता होता है.  

यह भी पढ़ें: Asia Cup में खेलने वाले इन खिलाड़ियों पर वर्ल्ड कप की भी जिम्मेदारी, फंसता दिख रहा मामला

विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 102 टेस्ट मुकाबलों की 173 पारियों में 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं. टेस्ट मैच में विराट के बल्ले से 27 शतक, 7 दोहरा शतक और 28 अर्धशतक निकला है. वनडे मुकाबलों की बात करें तो 262 वनडे मुकाबलों की 253 पारियों में विराट कोहली ने 57.68 की औसत से 12344 रन बनाए हैं. वनडे में विराट कोहली के बल्ले से 43 शतक और 64 अर्धशतक निकला है. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल की 104 मैचों की 96 पारियों में 3584 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के बल्ले से एक शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं.