Advertisment

ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज, जिन्होंने बनाए हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा रन

Asia Cup TOP 5 Batsman: एशिया कप 2023 चल रहा है. टीम इंडिया ने सुपर-4 में जगह बना ली है. भारत का पहला मुकाबला जहां पाकिस्तान के साथ रद्द हुआ था.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
who score most run in asia cup

who score most run in asia cup ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Asia Cup TOP 5 Batsman: एशिया कप 2023 चल रहा है. टीम इंडिया ने सुपर-4 में जगह बना ली है. भारत का पहला मुकाबला जहां पाकिस्तान के साथ रद्द हुआ था, वहीं कल हुए दूसरे मुकाबले में टीम ने नेपाल को डीएलएस नियम के तहत 10 विकेट से हरा दिया. अब टीम का मुकाबला 10 सितंबर को एक बार फिर से पाकिस्तान के साथ है. उम्मीद करते हैं कि टीम पुरानी हुईं गलतियों को पीछे छोड़ेगी और पाकिस्तान को हराकर फाइनल के लिए आगे जाएगी. आपको बताते हैं कि उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जो एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे रहे हैं. 

1. सनथ जयसूर्या

पहले नंबर पर हैं सनथ जयसूर्या. सनथ जयसूर्या श्रीलंका टीम के शानदार ओपनर रहे हैं. उनके समय में टीम ने कई बार एशिया कप अपने नाम किए थे. अगर वहीं रन की बात करें तो सनथ के बल्ले से 1220 रन एशिया कप में निकले हैं. 

2. कुमार संगाकारा

दूसरे नंबर पर भी श्रीलंका टीम के कुमार संगाकारा हैं. कुमार तीसरे नंबर पर टीम के लिए खेला करते थे. कई बड़े मौकों पर टीम के लिए ओपनिंग भी की है. एशिया कप के इतिहास में कुमार ने 1075 रन बनाए हैं. इसके साथ संगाकारा ने कप्तानी में भी जलवे बिखेरे हैं.

3. सचिन तेंदुलकर

तीसरे नंबर पर हैं भारत के मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर. सचिन तेंदुलकर ने टीम के लिए ओपनर की भूमिक निभाई है. एशिया कप में सचिन तेंदुलकर 971 रन टीम इंडिया के लिए बनाए हैं. सचिन सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच के खिताब एशिया कप में अपने नाम करने में सफल रहे हैं. 

4. रोहित शर्मा

इसके बाद बारी आती है एक और भारतीय प्लेयर की. नाम है रोहित शर्मा. रोहित शर्मा इस समय टीम के कप्तान हैं. कल हुए मुकाबले में टीम के लिए कमाल की पारी खेली. एशिया कप में अपने बल्ले से रोहित शर्मा 830 रन बना चुके हैं. 

5. शोएब मलिक

पांचवें नंबर पर मौजूद हैं पाकिस्तान के शोएब मलिक. पाकिस्तान ने हालांकि सिर्फ 2 बार ही एशिया कप जीता है. इसलिए टीम के बल्लेबाज के नाम इस सूची में कम हैं. शोएब मलिक ने एशिया कप में 786 रन बनाए हैं. शोएब मलिक टीम के लिए कई लंबे समय तक कप्तान रहे हैं.

Source : Sports Desk

Sanath Jayasuriya Kumar Sangakkara who scored the most runs in Asia Cup Sachin tendulkar Rohit Sharma Mushfiqur Rahim Asia Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment