Asia Cup 2023 : अश्विन और चहल के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Indian Cricket Team: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में रवि अश्विन, युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. अब इस पर रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
अश्विन और चहल के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद?कप्तान रोहित ने दिया जवाब

अश्विन और चहल के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद?कप्तान रोहित ने दिया जवाब( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma On Ravi Ashwin & Yuzvendra Chahal : एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. वहीं युवा खिलाड़ी तिलक को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो वाकई BCCI का चौकाने वाला फैसला है. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में रवि अश्विन, युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. टीम इंडिया के ऐलान के बाद बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप में ज्यादातर वहीं खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जो एशिया कप में टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि क्या रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद हो चुके हैं? इस सवाल का जवाब दिया है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने.

Advertisment

युजवेंद्र चहल के टीम में शामिल नहीं किए जाने पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा से आर अश्विन (R Ashwin)  और युवी चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर सवाल पूछा गया. रोहित ने जवाब में कहा कि अब भी ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं. रोहित ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर समेत किसी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. हमें ऐसा करना पड़ा क्योंकि हम केवल 17 खिलाड़ियों का ही चयन कर सकते थे.' 

यह भी पढ़ें: India Asia Cup Squad: रोहित ने बैटिंग ऑर्डर फ्लेक्सिबिलिटी के सवाल पर क्या दिया जवाब? Video हुआ वायरल

कप्तान रोहित ने बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लेकर कहा, 'हम किसी ऐसे खिलाड़ी को चाहते थे जो 8वें या 9वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके. अक्षर ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और व्हाइट हॉल क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी की है. उनके रहने से हमें एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प मिल जाता है.' रोहित ने कहा कि टॉप-3 में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यानी रोहित-गिल ही ओपनिंग करेंगे, जबकि विराट कोहली का नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना तय है.  

asia-cup-2023 tilak verma yuzvendra chahal why yuzvendra chahal is not in asia cup squad Rohit Sharma Indian Cricket team India Asia Cup squad ajit agarkar team india asia cup squad
      
Advertisment