Advertisment

Team India के ये 11 खिलाड़ी फिर दिला सकते हैं Asia Cup 2023!

Asia Cup 2023 Team India Playing 11: एशिया कप भारत साल 2018 में जीता था. अब एक बार फिर से टीम इंडिया से फैंस एशिया कप की मांग कर रहे हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
rohit sharma pick this playing 11 for asia cup 2023

rohit sharma pick this playing 11 for asia cup 2023 ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Asia Cup 2023 Team India Playing 11: 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. जिसमें शानदार तरीके से टीम ने पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है. इसके बाद होना है एशिया कप 2023. अब की बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. विश्व कप को देखते हुए एसीसी ने ये फैसला लिया है. टीम के पास शानदार मौका है कि अपनी तैयारियों को पुख्ता किया जाए. हालांकि टीम को पहले वेस्टइंडीज के दौरे पर ध्यान देने की जरुरत है. उम्मीद करते हैं कि टीम आसानी से वेस्टइंडीज को हराकर एशिया कप में बड़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी. आपको आज बताते हैं कि एशिया कप के लिए संभावित प्लेइंग 11 क्या रह सकती है. 

ओपनिंग और मध्यक्रम में होंगे ये बल्लेबाज

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की बात करें तो टीम में रोहित के साथ गिल ओपन करने के लिए आएंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर कोहली, चौथे पर सूर्यकुमार यादव रह सकते हैं. यानी आप कह सकते हैं कि भारत का मध्यक्रम बेहद ही मजबूत नजर आ रहा है.

विकेटकीपर के रूप में दिख सकता है ये खिलाड़ी

संजू सैमसन विकेट कीपर की भूमिका में एशिया कप 2023 खेल सकते हैं. संजू सैमसन को विकेटकीपिंग का अच्छा अनुभव है. आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान के लिए कप्तानी के साथ-साथ संजू सैमसन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आते हैं.

ऑलराउंडर की भूमिका होगी अहम

ऑलराउंडर की भूमिका इस एशिया कप में अहम होने जा रही है. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या (vc), रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल इस रोल में दिखाई दे सकते हैं. यानी नंबर 6, 7 और 8 पर तीनों ही ऑलराउंडर अपने जलवे दिखाने को तैयार हैं.

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

    • ओपनर- शुभम गिल, रोहित शर्मा (c).
    • मध्य क्रम - विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, .
    • विकेटकीपर- संजू सैमसन.
    • ऑलराउंडर - हार्दिक पंड्या (vc), रवींद्र जडेजा
    • स्पिनर - युजवेंद्र चहल
    • तेज गेंदबाज-जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज.

asia-cup-2023 asia-cup asia cup News in Hindi Rohit Sharma IND vs PAK Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment