logo-image

Asia Cup 2022 : रोहित शर्मा मतलब रिकार्ड्स का दूसरा नाम, कप्तान बनते ही कर दिया कमाल!

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत ने अपना दूसरे मुकाबले में हांगकांग (Hong Kong) को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में पहुंच गया है.

Updated on: 02 Sep 2022, 04:23 PM

:

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत ने अपना दूसरे मुकाबले में हांगकांग (Hong Kong) को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में पहुंच गया है. टीम इंडिया (Team India) एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. अफगानिस्तान (Afghanistan) ने बांग्लादेश (Bangladesh) और (Sri Lanka) को हराकर पहले ही सुपर-4 में पहुंच गया है. आपको बता दें कि हांगकांग के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 1 रन बनाते ही टी20 में एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने कर लिया है. दरअसल रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket)  में 3500 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. रोहित शर्मा शुरूआत तो अच्छी कर रहे हैं पर उसे बड़ी पारी में आगे नहीं ले जा पा रहे हैं. रोहित ने पिछले मैच में 13 गेंदों में 21 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के लगाया. 

यह भी पढ़ें- PAK vs HK: पाक-हॉन्ग कॉन्ग के बीच 'करो या मरो' वाला मैच आज, जाने दोनों की संभावित प्लेइंग 11

जैसा आप जानते हैं कि रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल के कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किए हैं. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद उनके नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है. रोहित ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 134 मैच खेले हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड (New Zealand) के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) हैं. गुप्टिल ने 121 टी20 मैच खेले हैं. वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर हैं. विराट कोहली ने इसी एशिया कप 2022 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपना 100वां टी20 मैच खेला था.

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: 'रोहित शर्मा से ज्यादा काबिलियत है', गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी का किया समर्थन

इसके अलावा रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के जड़े हैं. वहीं 476 छक्कों के साथ शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर हैं.