Rohit Sharma Records : एशिया कप के बादशाह बने रोहित शर्मा, शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ रच दिया इतिहास

Rohit Sharma: इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम रिकार्ड था. लेकिन अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit sharma odi new

एशिया कप के बादशाह बने रोहित, शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास( Photo Credit : BCCI,Twitter)

IND vs SL, Rohit Sharma Record : भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर-4 का मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 48 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. इसी के साथ Rohit Sharma ने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. दरअसल, एशिया कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. लेकिन अब रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment

रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा

एशिया कप में अब तक रोहित शर्मा ने 28 छक्के जड़ दिए हैं. वहीं, अब शाहिद अफरीदी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. शाहिद अफरीदी के नाम एशिया कप में 26 छक्के दर्ज हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या हैं. एशिया कप में सनथ जयसूर्या के नाम 23 छक्के दर्ज हैं. इस मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना का नंबर हैं. एशिया कप में सुरेश रैना ने 18 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SL : श्रीलंका के 20 साल के Dunith Wellalage का बजा डंका, गिल, रोहित, कोहली समेत भारत के टॉप ऑर्डर को किया धवस्त

भारत-श्रीलंका मैच में क्या-क्या हुआ

भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. टीम इंडिया का यह एशिया कप सुपर-4 में दूसरा मुकाबला है. भारत ने पहले मुकाबले में बाबर आजम की टीम पाकिस्तान को 228 रनों करारी शिकस्त दिया था. वहीं IND vs SL मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक Team India 41 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बना चुकी है. इस वक्त जसप्रीत बुमराह औक अक्षर पटेल क्रीज पर हैं. बुमराह 4 रन और अक्षर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका के Dunith Wellalage ने 5 विकेट झटके हैं. उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को चलता किया.

asia-cup-2023 most six in odi most six भारत बनाम श्रीलंका asia-cup rohit sharma asia cup records india vs sri lanka live rohit sharma records Rohit Sharma Dunith Wellalage Shahid Afridi most six in asia cup ind-vs-sl
      
Advertisment