/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/27/priyanka-gandhi-87.jpg)
Priyanka Gandhi ( Photo Credit : File)
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi) ने शनिवार को एशिया कप (Asia cup) में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (pakistan) के खिलाफ हाई-वोल्टेज संघर्ष से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) को शुभकामनाएं दीं. भारत रविवार को दुबई (Dubai) में एशिया कप के मार्की मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. एक वीडियो संदेश में प्रियंका गांधी ने कराची में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने की एक स्मृति साझा की. कांग्रेस महासचिव ने कहा, "मेरे पास एक विशेष स्मृति है. कई साल पहले मैं भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए कराची गया था. मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकती जब भारत ने मैच जीता था. बीजेपी या कांग्रेस के सभी नेता इतने खुश थे कि वे सब खुशी से उछल पड़े.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है 'वाटरफॉल इम्प्लोजन', Noida के ट्विन टावरों को ढहाने के लिए लागू की गई यह तकनीक
प्रियंका ने कहा, "28 अगस्त को एशिया कप भारत-पाकिस्तान का मैच है और पूरे देश की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम को मुझे और मेरे परिवार की ओर से शुभकामनाएं. टीम अपने दिल और आत्मा से खेलें और जीत हासिल करें. प्रियंका ने अपने YouTube पेज पर 32 सेकंड की वीडियो क्लिप में यह पोस्ट की है. इस बीच, एशिया कप में दोनों टीमों के लिए यह शुरुआती मैच होगा. टूर्नामेंट में प्रतिद्वंद्वियों के बीच दो और मुकाबलों की संभावना है. वहीं टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में एक-दूसरे के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे.
Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji extends her warm wishes to #TeamIndia for the Asia Cup match, to be held tomorrow between India and Pakistan. #INDvsPAKpic.twitter.com/RS4I3rJpcO
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) August 27, 2022