logo-image

PAK vs BAN Asia Cup 2018 :बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रनों से रौंदा

एशिया कप-2018 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Updated on: 27 Sep 2018, 05:57 AM

दुबई:

मुश्फिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर बांग्लादेश ने शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 240 रनों का लक्ष्य रखा है। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी हुई। बाकी कोई और बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सका और टीम 48.5 ओवरों में 239 रनों पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 12 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। सौम्य सरकार (0), मोमिनुल हक (5) और लिटन दास (6) पवेलियन लौट लिए थे।

यहां से रहीम और मिथुन ने साझेदारी की। इस साझेदारी को हसन अली ने मिथुन को 156 रनों के कुल स्कोर पर आउट कर तोड़ा। मिथुन ने 84 गेंदें खेलीं, चार चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान के लिए जुनैद खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। शाहीन और हसन ने दो-दो विकेट लिए। शादाब के हिस्से एक विकेट आया।

LIVE UPDATES :

# 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 165/6

पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, आसिफ अली आउट, इमाम उल हक दूसरे छोड़ पर टिके हुए हैं

37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 153/5

इमाम उल हक ने लगाया अर्द्धशतक, 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 130/5

# 100 के पार पहुंचा पाकिस्तान, 30 ओवर के बाद स्कोर- 108/5

26 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 96/5

# पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा, शादाब खान आउट हुए

23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 91/4

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, शोएब मलिक 30 रन बनाकर आउट

# 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 85/3

# पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार पहुंचा, 15 ओवर के बाद स्कोर- 56/3

# शुुरुआती झटकों के बाद इमाम उल हक और शोएब मलिक ने संभाली पारी

# 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 49/3

# बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ढाया कहर, 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 37/3

# 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 21/3

# 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 21/3

पाकिस्तान को 4 ओवर के अंदर 3 बड़े झटके, सरफराज भी आउट

# पाकिस्तान को दूसरा झटका, बाबर आजम भी आउट, 2 ओवर के बाद स्कोर- 11/2

# 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 3/1

# पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, पहले ही ओवर में बड़ा झटका, फखर जमां आउट 

# पाकिस्तान को मिला 240 रनों का लक्ष्य, जनैद खान की शानदार गेंदबाजी, 9 ओवर में 19 रन खर्च कर 4 विकेट लिए

# 1 ओवर शेष रहते बांग्लादेश की टीम ऑलआउट हुई, 48.5 ओवर के बाद स्कोर- 239

# 48 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 232/8

बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा, महमुदुल्लाह आउट, जुनैद खान ने लिए 4 विकेट

बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, मेहेदी हसन आउट, 45 ओवर के बाद स्कोर- 222/7

# 45 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 221/6

बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार, 43 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 210/6

99 पर आउट हुए मुश्फीकुर रहीम, बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

# 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 187/5

बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, कायेस भी आउट हुए

इमरुल कायेस बल्लेबाजी के लिए आए, 36 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 167/4

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद मिथुन 60 रन बनाकर आउट

33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 152/3

# 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 138/3

मोहम्मद मिथुन भी अर्द्धशतक के करीब पहुंचे

# 27 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 122/3

# मुश्फीकुर रहीम ने लगाया अर्द्धशतक, वनडे करियर का 30वां अर्द्धशतक, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा

# बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार, 25 ओवर के बाद स्कोर- 107/3

# 21 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 88/3, मुश्फीकुर रहीम अर्द्धशतक के करीब

18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 74/3

# 50 के पार पहुंचा बांग्लादेश, मुश्फीकुर रहीम ने सभाली पारी, 15 ओवर के बाद स्कोर- 55/3

# 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 40/3

# 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 27/3

# शुरुआती ओवर में बांग्लादेश को लगे झटके, 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 15/3

बांग्लादेश को तीसरा झटका, लिटन दास भी आउट हुए

# 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 12/2

# बांग्लादेश को दूसरा झटका, शाहीन अफरीदी ने मोमिनुल हक को किया बोल्ड

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, सौम्य सरकार आउट, जुनैद खान को मिली पहली सफलता

# दो ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 2/0

# पाकिस्तान ने मोहम्मद आमिर के बदले जुनैद खान को टीम में लिया

# बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

ये हैं दोनों देशों की टीमें

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, मोमिनुल हक, इमरुल कायेस, महामुदुल्लाह, मेहेदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, जुनैद खान, शाहीन शाह।