logo-image

Asia Cup 2023 : बाबर आजम ने 19वां शतक जड़ बनाया गजब का रिकॉर्ड, कोहली भी रह गए बहुत पीछे

Babar Azam : एशिया कप में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े.

Updated on: 30 Aug 2023, 08:46 PM

नई दिल्ली:

Babar Azam Stats & Records : एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुल्तान के मैदान पर आमने-सामने है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 342 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा. उन्होंने नेपाल के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. Babar Azam ने 131 गेंदों में 151 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने महज 71 गेंदों पर 109 रन बना डाले.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

बहरहाल, नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी शतकीय पारी की बदौलत एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया. बाबर आजम ने अपने वनडे करियर का 19वां शतक जड़ा. बाबर आजम ने 102 पारियों में 19वां शतक जड़ा है. इस तरह बाबर आजम सबसे कम पारियों में 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला है. हाशिम अमला ने 104 पारियों में 19 शतक लगाए थे.

विराट कोहली फेहरिस्त में कहां हैं

इसके बाद तीसरे नंबर भारतीय दिग्गज विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 124 पारियों में 19 शतक का आंकड़ा छुआ था. वहीं, विराट कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का नंबर है. डेविड वॉर्नर ने 139 पारियों में 19 शतक बनाए. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने 171 पारियों में 19 शतक बनाए. इस तरह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस तरह बाबर आजम ने हाशिम अमला, विराट कोहली और डेविड वार्नर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.