logo-image

Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर 4 में पाक, भारत से होगी टक्कर

एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को बुरी तरह हराकर सुपर फोर में जगह बना ली है. अब पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा. एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच ये दूसरा मुकाबला होगा.

Updated on: 02 Sep 2022, 10:57 PM

नई दिल्ली:

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के छठे मुकाबले में पाकिस्तान(Pakistan) ने हॉन्ग कॉन्ग(Hong Kong) को बुरी तरह हराकर सुपर फोर(Super 4) में जगह बना ली है. अब पाकिस्तान का मुकाबला भारत(India) से होगा. एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान(India vs Pakistan) के बीच ये दूसरा मुकाबला होगा. ये मैच रविवार, 4 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम(Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. इससे पहले 28 अगस्त को भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. 

पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को दी मात

पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को बुरी तरह हराकर सुपर फोर मे जगह बनाई है. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 155 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे. 194 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की पूरी टीम महज 38 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

यह भी पढ़ें- पहले बुमराह-हर्षल अब जडेजा, फिटनेस बनी भारत की मुसीबत !

भारत 5 विकेट से जीता था पिछला मैच
भारत ने एशिया कप 2022 के दूसरे ही मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 3 विकेट लिए थे और 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 33 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इस प्रर्दशन के लिए हार्दिक को प्लेयरऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था. इस मैच में जीत के एक और हीरो रवींद्र जडेजा रहे थे. उन्होंने भी एक सूझबूझ भरी पारी खेली थी. आपको बता दें कि चोट के कारण अब जडेजा एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं.