logo-image

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही नेपाल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इस खास लिस्ट में हुआ शामिल

PAK vs NEP: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही नेपाल की टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, नेपाल टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है. नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है.

Updated on: 30 Aug 2023, 04:08 PM

नई दिल्ली:

Nepal Cricket Team, Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुल्तान के मैदान पर आमने-सामने है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) संभाल रहे हैं जबकि नेपाल की कमान 20 साल के रोहित पॉडेल (Rohit Paudel) के पास है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही नेपाल क्रिकेट टीम टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, नेपाल टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है. इससे पहले भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान और हांगकांग जैसी टीमें एशिया कप में खेल चुकी हैं. इस तरह नेपाल एशिया कप में खेलने वाली 8वीं टीम बन गई है.

पहली बार साल 1984 में खेला गया था एशिया कप

एशिया कप पहली बार साल 1984 में खेला गया था. इस टूर्नामेंट के मुकाबले शारजाह में खेले गए थे. वहीं, एशिया कप टूर्नामेंट के पहले सीजन को भारत ने अपने नाम किया था. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है. भारत ने 7 में से 6 एशिया कप वनडे फॉर्मेट में जीते हैं. जबकि एक एशिया कप टी20 फॉर्मेट में जीता है. वहीं श्रीलंका दूसरे और पकिस्तान तीसरे नंबर पर है.  

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप में इस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा, विरोधी टीमों को दी चेतावनी

पल्लेकेले में आमने-सामने होगा भारत और पाकिस्तान

भारतीय टीम ने अपने सारे मुकाबले श्रीलंकाई सरजमीं पर खेलेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद टीम इंडिया 4 सितंबर को नेपाल का सामना करेगी. भारतीय टीम अपने दोनों लीग मुकाबले पल्लेकेले में खेलेगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है.