Advertisment

India vs Hong Kong Asia Cup 2018: भारत ने हांगकांग को दिया 286 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका के एशिया कप से बाहर होने के बाद एशिया कप में बड़ा उलटफेर हो गया है। अब आज भारत का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
India vs Hong Kong Asia Cup 2018: भारत ने हांगकांग को दिया 286 रनों का लक्ष्य

भारत बनाम हांगकांग (फाइल फोटो)

Advertisment

 हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने 6 विकेट खोकर हांगकांग को 286 रनों का लक्ष्य दिया है।

भारत का इस टूर्नामेंट का यह पहला मैच है जबकि हांगकांग, पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेल चुकी है जहां उसे हार मिली थी। भारत इस टूर्नामेंट में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतर रही है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। रोहित ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को पदार्पण का मौका दिया है। हांगकांग ने अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया है। 

Asia Cup 2018 Live Cricket Score India vs Hong Kong

Live Updates

#11:25PM: 31 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 157 रन 

#11:19PM: 29 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 139 रन

#11:13PM: 28 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 135 रन

#11:00PM: 25 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 130 रन, निजाकत 75 और अंशुमान 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।

#09:55PM: 23 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 121 रन

#09:51PM: 22 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 119 रन

#09:45PM: 20 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 110 रन

#09:25PM: 17 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 92 रन, निजाकत खान 54 और अंशुमान रथ 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

#09:27PM: 16 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 91 रन

#09:20PM: 15 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 89 रन

#09:18PM: 13 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 80 रन

#09:15PM: 12 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 77 रन

#09:10PM: हांगकांग की पारी शुरू, निजाकत खान ने लगाया अर्धशतक

#08:59PM: 10 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 56 रन

#08:50PM: 9 ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 47 रन

#08:34PM: हांगकांग की पारी शुरू, निजाकत खान और अंशुमान रथ क्रीज पर मौजूद हैं।

#08:4PM: भारत ने हांगकांग को दिया 286 रनों का लक्ष्य

#08:42PM: शार्दुल ठाकुर 0 रन पर पवेलियन लौटे।

#08:39PM: 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 277/6

#08:38PM: शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए हैं।

#08:38PM: भुवनेश्वर कुमार लौटे पवेलियन, 9 रन बनाकर आउट

#08:34PM: 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 275/5

#08:29PM: 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 271/5

#08:26PM: 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 268/5

#08:22PM: 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 256/5

#08:18PM: 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 253/5

#08:12PM: भुवनेश्वर कुमार आए क्रीज पर।

#08:12PM:भारत को लगा पांचवा झटका, दिनेश कार्तिक 33 रन पर आउट

#08:08PM: 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 247/4, कार्तिक 33 और जाधव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

#08:08 pm: भारत को लगा चौथा झटका, महेंद्र सिंह धोनी 0 रन पर आउट

#7:45 pm: शिखर धवन का शतक पूरा हो गया है। भारत के 200 रन पूरा हो गया है।

#07.31PM: 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 178/2

#07.28PM: 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176/2, शिखर धवन 89 और कार्तिक 03 रन बनाकर खेल रहे हैं।

#07.20PM: 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 166/2

#07.16PM: 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 163/2, शिखर धवन 78 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

#07.14PM: दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए हैं।

#07.12PM: अंबाती रायडू अर्धशतक लगाकर लौटे पवेलियन, 60 रन पर आउट

#07.10PM अंबाती रायडू ने जड़ा अर्धशतक, स्कोर 160 के पार, 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 161/1

#6:59 pm: 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 146/1

#6:58 pm: 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 142/1

#6:54 pm: रायडू ने लगाया शानदार चौका, इसी के साथ रायडू अर्धशतक से 7 रन दूर हैं।

#6:53 pm: 25 ओवर के बाद भारत 135/1, शिखर धवन 72 और अबांती रायडू 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।

#6:30 pm: 22 ओवर के बाद भारत 127/1

#6:20 pm: शिखर धवन का अर्धशतक, स्कोर 100 के पार

#6:00 pm: 14 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोेर 77/1

#5:40 pm: भारतीय टीम का पहला विकेट गिर गया है। कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 8 ओवर के बाद 47/1

#5:30 pm: 7 ओवर में भारत 45/0

#5:00 pm: हॉन्ग-कॉन्ग ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।

हांगकांग : अंशुमान रथ (कप्तान), बाबर हयात, निजाकत खान, तनवीर अफजल, एजाज खान, क्रिस्टोफर कार्टर, नदीम अहमद, स्कॉट मैककेचिन (विकेटकीपर), अहसान खान, अहसान नवाज, किंचित शाह।

Asia Cup 2018 india vs hong kong
Advertisment
Advertisment
Advertisment