Advertisment

Asia Cup 2018 : बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हराया

एशिया कप 2018 का आगाज आज से हो रहा है। पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Asia Cup 2018 : बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हराया

एशिया कप 2018 (फाइल फोटो)

Advertisment

मुश्फीकुर रहीम (144) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए एशिया कप के पहले मैच में शनिवार को श्रीलंका के सामने 262 रनों का लक्ष्य रखा है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवरों में 261 रन ही बना सकी। रहीम के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा। यह रहीम के करियर का छठा शतक और सर्वोच्च स्कोर है। इसके लिए उन्होंने 150 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने दो रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे। लसिथ मलिंगा ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर लिटन दास (0) को आउट किया तो वहीं अगली ही गेंद पर शाकिब अल हसन को खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखाई। इसी बीच तमीम इकबाल को सुरंगा लकमल की गेंद पर चोट लगी और वह मैदान से बाहर चले गए। यहां से रहीम ने संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाया और मोहम्मद मिथुन (63) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को भी मलिंगा ने तोड़ा। मिथुन, मलिंगा की गेंद पर कुशल परेरा के हाथों लपके गए। उनका विकेट 134 के कुल स्कोर पर गिरा। मिथुन ने अपनी पारी में 68 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए। 

मिथुन के जाने के बाद हालांकि रहीम अकेले संघर्ष करते रहे। उन्हें दूसरे छोर से विकेट पर पैर जमाने वाला बल्लेबाज नहीं मिला। मेहंदी हसन (15 रन), मशरफे मुर्तजा (11 रन) और मुस्तफिजुर रहमान (10 रन) ही निचले क्रम में दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। श्रीलंका की तरफ से मलिंगा ने चार विकेट अपने नाम किए। धनंजय डी सिल्वा को दो विकेट मिले। सुरंगा लकमल, अमिला अपोंसो और थिसारा परेरा को एक-एक विकेट मिला। 


Asia Cup 2018 Live Score Sri Lanka vs Bangladesh

Live Updates

#11:20 pm: श्रीलंका के 8 विकेट गिरे,  जीत के लिए चाहिए 166 रन और

# 11: 02 pm: श्रीलंका का गिरा सातवां विकेट, स्कोर 77/7

#10:50 pm: श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा। स्कोर  17 ओवर में 63/6

# 9:55 pm: श्रीलंका को लगा तीसरा झटका, स्कोर 36/3

#9:50 pm: श्रीलंका को लगे 2 शुरुआती झटके, 262 का है लक्ष्य

#9:30 PM: श्रीलंका की पारी शुरू, 262 का है लक्ष्य

#9:00 PM: मुशफ़िकुर रहीम का शतक, बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 262 का लक्ष्य

#8:35 PM: मुशफ़िकुर रहीम का शतक, बांग्लादेश के 7 खिलाड़ी लौटे पवेलियन

#8:25 PM: बांग्लादेश के 200 रन पूरे, 7 खिलाड़ी लौटे पवेलियन

# 7:20 pm: मेहंदी हसन आउट, छठा बिकेट गिरा, स्कोर 176/6

# 7:16 pm: लासित मलिंगा ने लिया चौथा विकेट, बांग्लादेश का चौथा पांचवां विकेट गिरा।

#7:10 pm: मेहमूदुल्लाह बी लौटे पवेलियन। बनाया 1 रन

#7:05 pm: मोहम्मद मिथुन अर्धशतक लगाकर आउट, बांग्लादेश को तीसरा झटका

# 6: 49 pm: बांग्लादेश के 100 रन पूरे, गिरे 2 विकेट

#6:15 pm: 14 ओवर का केल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 53/3

#5:55 pm: स्कोर 10 ओवर के बाद 25/2 बांग्लादेश

#5: 35 pm: 6 ओवर के बाद स्कोर 12/2

# 5: 12 pm: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा। मलिंगा ने पहले ओवर में ही 2 विकेट ले लिए। स्कोर 2/2

# 5: 10 pm: बांग्लादेश को पहला झटका लगा, मलिंगा ने लिटन दास को भेजा पवेलियन

#5:00 pm: बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल और लिटोन दास क्रीज पर आ गए हैं।  पहला ओवर मलिंगा डाल रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई महीनों बाद वापसी की है।

# 4:48 pm: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

Advertisment
Advertisment
Advertisment