Jasprit Bumrah के घर आया नन्हा मेहमान! शेयर की फोटो, ये रखा नाम...

जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी. जानिए उनके बेटे का क्या नाम है...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
PC

jasprit-bumrah( Photo Credit : GOOGLE)

बुमराह के घर आया नन्हा मेहमान! इंडिया टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं. उन्होंने खुद अपने फैंस को इसकी खुशखबरी दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी संजना गणेशन और अपने बेटे के साथ फोटो भी शेयर की है. बता दें कि बीते रविवार बुमराह, एशिया कप 2023 से ब्रेक लेकर मुंबई लौटे थे. तब खबर आ रही थी कि वे किसी पर्सनल रिजन के चलते घर लौटे हैं, हालांकि कुछ समय बाद इस खुशखबरी का खुलासा हुआ...

Advertisment

ये रखा है बेटे का नाम...

एक साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए, तेज गेंदबाज बुमराह ने सबको ये खुशखबरी दी. साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया. बता दें कि बुमराह ने अपने फैंस को पिता बनने की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है. 

 ये बोले बुमराह...

इस बड़ी खुशखबरी को अपने फैंस को बताते हुए, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- अब हमारा छोटा सा परिवार और बड़ा हो गया है. इस पल हमारा दिल भरा हुआ है. आज सुबह ही हमने अपने छोटे बेटे, अंगद जसप्रीत बुमराह का इस दुनिया में स्वागत किया है. आज हम बहुत प्रसन्न हैं, हम हमारे जीवन क इस नए अध्याय की शुरुआत का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

बता दें कि इंडिया टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, एशिया कप 2023 को छोड़कर भारत लौट आए थे. भारतीय टीम उनकी गैर मौजूदगी में टीम नेपाल के खिलाफ मैदान में उतरेगी. ऐसे में पूरे देश को बुमराह के दोबारा टीम में लौटने का इंतजार है. हालांकि वो कब लौटेंगे ये स्पष्ट तौर पर कह पाना फिलहाल मुश्किल है. 

2021 में हुई थी शादी

साल 2021 में ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी संजना गणेशन से हुई थी. उनकी पत्नी संजना दरअसल एक स्पोर्ट्स एंकर हैं, जो अक्सर आईपीएल में एंकरिंग करती नजर आती हैं. इसके साथ ही संजना आईसीसी की डिजिटल इनसाइडर के तौर पर भी काम करती हैं.

Source : News Nation Bureau

sanjana ganesan and jasprit bumrah asprit bumrah and sanjana ganesan sanjana and bumrah bumrah and sanjana captain jasprit bumrah asia-cup-2023 jasprit bumrah son name Jasprit Bumrah news jasprit bumrah becomes father bumrah son name angad
      
Advertisment