Asia Cup 2022 : वेस्टइंडीज पर जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अब जिम्बाब्बे के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसके बाद केएल राहुल को कप्तानी का भार सौंपा गया है. इस दौरे के बाद भारतीय टीम सीधे एशिया कप में आपको नजर आएगी, जिसमें उसका मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होगा. एशिया कप में भारतीय टीम को कुछ दिन पहले जसप्रीत बुमराह के रूप में एक बहुत बड़ा झटका लगा था. जिसके बाद से बातें हो रही थी कि बुमराह एशिया कप में नहीं होंगे तो फिर किस तरीके से भारतीय टीम स्लॉग ओवर में अच्छी गेंदबाजी कर पाएगी.
लेकिन अब एक ऐसा नाम है जो कि जसप्रीत बुमराह की जगह धूम मचाने को तैयार है. जी हां. हम बात कर रहे हैं अर्शदीप सिंह की. अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है और वह सभी उम्मीदों पर कायम रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की तरह परफेक्ट यॉर्कर फेंकने वाले अर्शदीप सिंह इस समय टीम इंडिया की जान बन चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के दौरे से आराम लिया था ऐसे में अर्शदीप सिंह ने उनकी गैरमौजूदगी में वह शानदार गेंदबाजी करके दिखा दिया जिसके बाद सेलेक्टर्स बुमराह के चोटिल होने के बाद भी थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं. रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित शर्मा ने माना है कि जसप्रीत बुमराह का ना होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है लेकिन जब से अर्शदीप सिंह टीम से जुड़े हैं तब से जसप्रीत बुमराह की कमी को कम किया जा सकता है.
2022 के आईपीएल में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसकी बदौलत टीम इंडिया में उनकी जगह बनी थी. शुरुआत में अर्शदीप सिंह को इतनी मौके नहीं दिए गए थे जिसके बाद सवाल उठने शुरू हो गए थे. बाद में जब अर्शदीप सिंह को पूरी सीरीज खेलने को मिली उसमें उन्होंने धूम मचा दी. और अर्शदीप सिंह विकेट लेने के साथ साथ काफी इकॉनमिकल भी रहते हैं जिसके चलते टीम को ज्यादा फायदा होता है. एशिया कप 27 अगस्त से शुरू हो जाएगा हालांकि भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होगा. सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे. जिस तरीके से भारत ने एशिया कप में अपनी धाक जमा रखी है उसी को देखते हुए लगता है कि 2018 के बाद 2022 में भी भारत एशिया कप अपने नाम करने में सफल हो पाएगा.