/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/16/whatsapp-image-2023-06-15-at-42955-pm-30.jpeg)
india will win asia cup 2023 with these two great players( Photo Credit : Twitter)
Asia Cup 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया के सामने बड़ा टारगेट एशिया कप 2023 है. टीम साल 2018 के बाद से एशिया कप नहीं जीत सकी है. यानी एशिया कप जीते टीम इंडिया को 5 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. टीम चाहेगी कि एशिया कप का हाल आईसीसी टूर्नामेंट जैसा ना रहे, एशिया कप के लिए भी कहीं इंतजार 10 साल का ना हो जाए. हालांकि टीम का प्रदर्शन एशिया कप में विश्व कप के मुकाबले ठीक रहता है. टीम वेस्टइंडीज दौरे से अपनी खोई हुई फॉर्म भी हासिल कर ही लेगी. साथ में वो दो दमदार प्लेयर टीम से जुड़ जाएंगे, जिसके बाद से टीम को हराना मुश्किल ही हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Team India ने जीता मैच, अफगानिस्तान ने उठाया ट्रॉफी, जब अजिंक्य रहाणे के फैसले ने किया सबको हैरान, Video
जसप्रीत बुमराह
पिछले साल सितंबर के बाद ये जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. हालांकि अभी जसप्रीत बुमराह सर्जरी के बाद से ठीक हैं और एशिया कप से टीम में वापसी करने को तैयार हैं. कह सकते हैं कि टीम ने जसप्रीत बुमराह को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में काफी याद किया. लेकिन अब बुमराह जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: IPL खेलने के बाद इस खिलाड़ी ने Duleep Trophy 2023 खेलने से किया मना, वजह जीत लेगा अपका दिल
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर दूसरा सबसे बड़ा नाम है. मार्च में श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते ही टीम से ही बाहर हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के बीच में से ही श्रेयस अय्यर बाहर हो गए थे. पर अब 7 अगस्त से हो रहे एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर बिल्कुल तैयार हैं. उम्मीद करते हैं कि इन दो बड़े खिलाड़ियों के आने से टीम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. और 2018 के बाद से एक बार फिर एशिया कप पर कब्जा कर लेंगे.