IND vs PAK Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा भारत? इस स्टार खिलाड़ी का होगा डेब्यू

IND vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है.

IND vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा भारत?

IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा भारत?( Photo Credit : Social Media)

IND vs PAK Playing XI : एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होना है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोट के बाद सीधे एशिया कप में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. ऐसे में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला में खिलाया जाता है कि नहीं ये देखने वाली बात होगी. हालांकि KL Rahul को अब भी हल्की चोट है. यह बात BCCI सेलेक्शन कमेटी के चीफ अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कही थी.

नंबर-4 के लिए तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है

Advertisment

Asia Cup के शुरुआती एक या दो मैचों में केएल राहुल को बाहर रखा जा सकता है. वहीं श्रेयस अय्यर का भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस बना रहेगा. कप्तान रोहित इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में उतारने से परहेज कर सकते हैं. ऐसे में तिलक वर्मा को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. दरअसल, बल्लेबाजी के लिए नंबर-4 पोजिशन पर तिलक सही विकल्प हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब World Cup 2023 भी जीतेगा भारत, Mumbai Indians ने बताया कैसा बन रहा संयोग

Tilak Verma ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज के 4 मैचों में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी और खासा प्रभावित किया था. तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 57 की एवरेज से 173 रन बनाए. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट वनडे में भी तिलक को मिडिल ऑर्डर में, खासकर नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकता है. 

2 स्पिनर के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

एशिया कप के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल शामिल किया गया है. जबकि संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर रखा गया है. ऐसे में पहले मैच में ईशान का खेलना तय है. वहीं रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल की ओपनिंग करते नजर आएंगे.  विराट कोहली नंबर-3 पर खेलेंगे. नंबर 5 और 6 पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: Asia Cup के लिए टीम इंडिया को तैयार करेगा धोनी का ये बॉलर, CSK को बना चुका है चैंपियन

तेंज गेंदबाजी का डिपार्टमेंट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज संभालेंगे. जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल या कुलदीप यादव कंधों पर होगी.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

asia-cup-2023 India vs Pakistan ind vs pak dream 11 prediction asia-cup Babar azam ind vs pak fantasy tips Rohit Sharma india vs pakis india vs pakistan dream 11 ind vs pak dream 11 ind vs pak playing 11 asia cup IND vs PAK Virat Kohli IND VS PAK asia cup
Advertisment