logo-image

IND vs PAK : पाकिस्तान ने भारत को हराया, बेकार गया कोहली का अर्धशतक

IND vs PAK : आज भारत और पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में एक बार फिर आज आमने सामने होंगी.

Updated on: 04 Sep 2022, 03:24 PM

नई दिल्ली:

IND vs PAK : एशिया कप 2022 में आज सुपर फोर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीता. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 182 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

 

केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी. केएल राहुल ने 20 गेंदों में 28 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 13 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 14 रनों का योगदान दिया. वहीं, दीपक हूडा के 16 रनों की बदौलत टीम इंडिया 181 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सलामी बल्लेबाजी करने आए. बाबर आजम 10 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाकर पवेलियन वापस चलते बने. दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमां ने 15 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में तूफानी अंदाज में 42 रनों की पारी खेली. खुशदिल शाह ने नाबाद 14 रन बनाए. वहीं आसिफ अली ने भी 8 गेंदों का सामना करते हुए 16 रनों की पारी खेली. इस तरीके से पाकिस्तान की टीम 5 विकेट खोकर 182 रनों की स्कोर कर शानदार जीत दर्ज की. 

calenderIcon 22:47 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के लिए खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद नवाज को भुवनेश्वर कुमार ने आउट कर दिया. नवाज 20 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. 

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

10 ओवर खत्म होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 76 रन हैं. पाक के 2 विकेट गिर चुके हैं. बाबर आजम और फखर जमान आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. 

calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. फखर जमान 18 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. युजवेंद्र चहल ने फखर जमान को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया.

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान की टीम ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने बाबर को आउट किया. बाबर 10 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

182 के लक्ष्य के पीछा करते हुए पाकिस्तान को पहला झटका लगा है. बाबर आजम 14 रन बनाकर हुए आउट

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

भारत ने पाकिस्तान के सामने 182 रन का टारगेट दिया है. अब टीम इंडिया के गेंदबाजों को जल्दी ही विकेट लेने होंगे. 

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने शानदार तरीके से 50 रन बना लिए हैं.  कोहली से एक लंबी पारी की आशा की जा रही 
थी. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला हमेशा से रन बनाता है.

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon







पाकिस्तान को चौथी सफलता मिल गई है. पांड्या को हसनैन ने अपने जाल में फंसा लिया है.


calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को तीसरी सफलता मिल गई है. सूर्यकुमार यादव को मोहम्मद नवाज ने अपने जाल में फंसा लिया है. सूर्या बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े आसिफ अली को कैच दे बैठे.

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. केएल राहुल 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल को शादाब खान ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. 

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

मोहम्मद हसनैन दूसरा ओवर डालने आए और 9 रन दिए. ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित के खिलाफ कॉट बिहाइंड विकेट की अपील हुई. कट करने की कोशिश कर रहे थे रोहित लेकिन गेंद बल्ले से लगी नहीं. इसके बाद अगली गेंद पर रोहित शर्मा ने मिड पर शानदार चौका लगाया.

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान की ओर से दूसरा ओवर मोहम्मद हसनैन ने फेंका है जिसमें 9 रन बने. दो ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है. रोहित शर्मा 15 और केएल राहुल ने 5 रन बनाए हैं.

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="in" dir="ltr">ASIA CUP 2022. Pakistan XI: B Azam (c), M Rizwan (wk), F Zaman, K Shah, I Ahmed, A Ali, S Khan, M Nawaz, H Rauf, N Shah, M Hasnain. <a href="https://t.co/Yn2xZGBNtL">https://t.co/Yn2xZGBNtL</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvPAK?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvPAK</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AsiaCup2022?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AsiaCup2022</a></p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1566419853191233537?ref_src=twsrc%5Etfw">September 4, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

इंडिया इलेवन: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, कोहली, एस यादव, पंत (WK), हुड्डा, पांड्या, कुमार, आर बिश्नोई, ए सिंह, वाई चहल

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है. भारत के सामने अब बड़ा स्कोर करने की जिम्मेदारी है. 

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

कुछ ही देर में टॉस होने वाला है. फिर पता चल जाएगा कि आज टीम में ऋषभ पंत होंगे या फिर दिनेश कार्तिक.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

भारत और पाकिस्तान सुपर 4 के मुकाबले में आमने हैं. भारत और पाकिस्तान अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका सुपर 4 का हिस्सा हैं. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेंलेगी. जिन भी दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे वहीं फाइनल में खेलेंगे.

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज अबतक मौजूदा टूर्नामेंट में छह विकेट चटकाए थे. भारत के खिलाफ मुकाबले में नवाज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट कर भारतीय डगआउट में चिंता की लकीरें पैदा कर दी थीं. फिर आखिरी ओवर में नवाज ने रवींद्र जडेजा को भी चलता किया था.

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 134 टी20 मैचों में 166 छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड (New Zealand) के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) हैं. उन्होंने अबतक 121 मैचों में 172 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 3 छक्के लगा देते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में अबतक 97 छक्के लगा चुके हैं. कोहली टी20 में 100 छक्के लगाने से सिर्फ 3 छक्के दूर हैं. अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ 3 छक्के लगा देते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohir Sharma) के नाम हैं.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को सलाह दी है कि वह टी20 वर्ल्ड कप तक देख लें कि वह इस फॉर्मेट में अच्छा कर पाते हैं कि नहीं अगर वह नहीं कर पाते तो उन्हें इस फॉर्मेट को छोड़ देना चाहिए. उन्हें 30 शतक और लगाने हैं. पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'विराट कोहली को मेरी यह सलाह है कि वो टी20 वर्ल्ड कप तक देख लें कि यह फॉर्मेट उन्हें मुताबिक है या नहीं. 30 शतक और लगाने हैं आगे.'

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 टीम 


हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, भुवनेश्वर कुमार, हारिस रऊफ, नसीम शाह.


कप्तान- हार्दिक पांड्या


उपकप्तान- विराट कोहली


विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान 

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली खास अभ्यास करते हुए नजर आए. कोहली को हाई एल्टीट्यूड मास्क पहन कर दौड़ते हुए देखा गया. इस मास्क में ऑक्सीजन की सप्लाई काफी सीमित मात्रा में अंदर जाती है और फेंफड़ों तक पहुंचती है.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

पाक कप्तान बाबर आजम अब तक दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ 43 रन जरूर बनाए थे, लेकिन उनकी पारी धीमी रही थी. भारत के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था. हालांकि, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान ने वापसी की. रिजवान, फखर जमान और खुशदिल ने आक्रामक बल्लेबाजी की. वहीं, गेंदबाजी में शादाब खान, नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने हॉन्गकॉन्ग की बैटिंग को ध्वस्त कर दिया था.

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

ऐसी हो सकती है दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, आवेश खान/ आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह. 


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, हसन अली.

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हुए मैच के बाद भारत को एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. रवींद्र जडेजा की चोट काफी गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में उनका टी-20 वर्ल्डकप में शामिल होना भी मुश्किल कहा जा रहा है. एशिया कप में भारत ने अभी तक  दो मैच खेले हैं, दोनों में ही रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. 

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान एशिया कप में भारत के खिलाफ अपने पिछले 4 मैच गंवा चुका है. इन चारों मुकाबलों में एक बात कॉमन ये रही है कि हर बार टीम इंडिया ने बल्लेबाजी बाद में यानी सेकंड की है. सीधे शब्दों में कहें तो उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछले 4 मैचों में पाकिस्तान फतेह किया है.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

भारत vs पाकिस्तान मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर बात की. द्रविड़ ने कहा कि टीम के लिए कोहली के शतक और अर्धशतक मायने नहीं रखते, बल्कि उनका वो योगदान मायने रखता है, जो खेल में अंतर बनाता है.