logo-image

IND vs HK Playing 11 Prediction: भारत- हांगकांग का मैच आज, ये हो सकती हैं संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया (Team India) बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सुपर चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

Updated on: 31 Aug 2022, 09:44 AM

highlights

  • भारत-हांगकांग का मैच आज
  • शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा मैच
  • पंत को मिल सकती है जगह

नई दिल्ली:

Asia Cup 2022 IND vs HK Playing 11 Prediction: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत के साथ एशिया कप 2022 में अपना आगाज किया था. अब टीम इंडिया (Team India) बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सुपर चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. इस मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ केएल राहुल के पास अपना फॉर्म में वापसी करने का मौका है. 

भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मैच जीत ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. हांगकांग की टीम भारत के सामने काफी कमजोर है. हांगकांग की टीम के ज्यादातर खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान मूल के हैं. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. हालांकि दोनों बी बल्लेबाज पिछले मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. 

पंत को मिल सकती है जगह

वहीं इस मुकाबले में आवेश खान की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. पंत एक मैच विनिंग खिलाड़ी हैं. वह भारत के लिए अच्छे फिनिशर की भी भूमिका निभा सकते हैं. वह नंबर 5 बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले मुकाबले में आवेश खान का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था, तो उनकी जगह टीम पंत को मौका मिल सकता है. वहीं नंबर 6 पर स्टार ऑलराउंडर्स हार्दिक पांड्या और नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा अपना कमाल दिखाएंगे. 

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह. 

हांगकांग: हांगकांग टीम: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.