logo-image

IND vs AFG: कोहली के शतक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया

एशिया कप से बाहर होने के बाद आज अफगानिस्तान(Afghanistan) और भारत(India) अपनी साख के लिए सुपर फोर(Super Four) का मुकाबला खेल रही हैं.

Updated on: 08 Sep 2022, 07:37 PM

नई दिल्ली:

Asia Cup 2022 IND vs AFG: एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मुकाबले में भारत(India) ने अफगानिस्तान(Afghanistan) पर शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली(Virat Kohli) ने शानदार शतक(Century) लगाया. विराट कोहली के बल्ले से 84 पारियों के बाद अंतरराष्ट्रीय शतक निकला. कोहली ने 200 की स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली. विराट की इस पारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी और भारत इस मुकाबले को 101 रन से जीत गया. 

यह भी पढ़ें- तीन साल बाद विराट के बल्ले से निकला 71वां शतक, T20I का पहला शतक

भारत के लिए रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को इस मैच के लिए आराम दिया गया. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल(KL Rahul) और विराट कोहली(Virat Kohli) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अफगानी गेंदबाज चारों खाने चित्त हो गए. केएल राहुल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की पारी खेली. इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए, तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) एक छक्का लगाकर दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पंत(Rishabh Pant) ने 16 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए.

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

भारत को राशिद खान के रूप में 7वीं सफलता हाथ लगी है. राशिद खान को दीपक हुड्डा ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया. राशिद ने 19 गेंद में 15 रन बनाए.

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान ने महज 9 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं. भारत के लिए चारों विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं. 

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 1021 दिन बाद शतक लगाया है. विराट कोहली के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य दिया है. विराट कोहली ने 61 गेंदों में 122 रन बनाए. 

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

भारत को एक ही ओवर में दूसरा झटका लगा है. पहली बॉल पर छक्का लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. 

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

कप्तान केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. राहुल 41 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए.  

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 का तीसरा अर्धशतक लगा दिया है. विराट ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. 

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 87 रन बनाए हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज अपने अर्धशतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. 

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

भारत ने पावरप्ले की मजबूत शुरुआत की है. शुरुआती 6 ओवर में टीम ने बिना विकेट खोए 52 रन बनाए हैं. कप्तान केएल राहुल 26 रन पर खेल रहे हैं तो वहीं विराट कोहली 25 रन क्रीज पर डटे हैं.

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

आफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ऑपनिंग करने उतरे हैं.

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में आज रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. उनकी जगह केएल राहुल कप्तान है. 


टीम इंडिया की प्लेइंग-11
केएल राहुल (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.


अफगानिस्तान की प्लेइंग-11
मोहम्मद नबी (C), हजरतुल्लाह जाजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनात, अज्मतुल्लाह ओमरजाई, राशिद खान, मुजीब उररहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

भारत और अफगानिस्तान के मैच से पहले बड़ा हादसा हुआ है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के करीब आग लगने की खबर सामने आ रही है. भारतीय समय अनुसार टॉस 7 बजे होना है और मैच 7:30 बजे शुरु होना है. लेकिन अब शायद मैच देरी से शुरू हो सकता है. 

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक(WK), आर अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह


अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:
हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्ला गुरबाज (WK), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (C), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब-उर-रहमान , फजलहक फारूखी