Advertisment

IND vs AFG: कोहली के शतक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया

एशिया कप से बाहर होने के बाद आज अफगानिस्तान(Afghanistan) और भारत(India) अपनी साख के लिए सुपर फोर(Super Four) का मुकाबला खेल रही हैं.

author-image
Chirag Sukhija
एडिट
New Update
FcJQbzeaUAUaNEH

Virat Kohli( Photo Credit : Twitter @BCCI)

Advertisment

Asia Cup 2022 IND vs AFG: एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मुकाबले में भारत(India) ने अफगानिस्तान(Afghanistan) पर शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली(Virat Kohli) ने शानदार शतक(Century) लगाया. विराट कोहली के बल्ले से 84 पारियों के बाद अंतरराष्ट्रीय शतक निकला. कोहली ने 200 की स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली. विराट की इस पारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी और भारत इस मुकाबले को 101 रन से जीत गया. 

यह भी पढ़ें- तीन साल बाद विराट के बल्ले से निकला 71वां शतक, T20I का पहला शतक

भारत के लिए रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को इस मैच के लिए आराम दिया गया. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल(KL Rahul) और विराट कोहली(Virat Kohli) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अफगानी गेंदबाज चारों खाने चित्त हो गए. केएल राहुल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की पारी खेली. इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए, तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) एक छक्का लगाकर दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पंत(Rishabh Pant) ने 16 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए.

Source : Sports Desk

india vs afg live updates ind vs afg AFG vs IND ind vs afg live score asia cup live asia-cup-live-score Asia cup 2022 india in asia cup india vs afghanistan asia cup ind vs afg live stream
Advertisment
Advertisment
Advertisment