/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/26/indiapakistan-58.jpg)
India vs Afghanistan
भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार देर रात यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया एशिया कप-2018 के सुपर चार का मैच टाई रहा। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ।
भारत के लिए लोकेश राहुल ने 66 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए। अंबाती रायडू ने 49 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और इतने की छक्के शामिल हैं। दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने शहजाद के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया। शहजाद ने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा सात छक्के लगाए। वहीं नबी ने अपनी पारी में 56 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाए।
भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए। खलील अहमद, पदार्पण कर रहे दीपक चहर और केदार जाधव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
LIVE UPDATES:
# भारत 252 रनों पर ऑलआउट, टाई हुआ मैच
# भारत का आखिरी विकेट गिरा, शानदार खेल दिखाया अफगानिस्तान की टीम ने
# भारत को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत, 44 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 223/6
# 41 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 210/6
# रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए, एक और विकेट गिरा, कार्तिक भी आउट
# भारत का पांचवां विकेट गिरा, केदार जाधव 19 रन बनाकर आउट
# 200 रनों के पार पहुंचा भारत, 38 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 202/4
# दिनेश कार्तिक ने संभाली पारी, जीत के लिए 57 रनों की जरूरत, स्कोर- 196/4
# 34 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 184/4
# 32 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 177/4
# भारत का चौथा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट
# भारत को जीत के लिए 87 रनों की जरूरत, 30 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 164/3
# 27 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 152/3
# भारत का तीसरा झटका, धोनी भी आउट हुए, मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए आए
# 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर है- 140/2
# एम एस धोनी बल्लेबाजी के लिए आए, 22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर है- 131/2
# भारत का दूसरा विकेट गिरा, के एल राहुल 60 रन बनाकर आउट
# राहुल का यह दूसरा एकदिवसीय अर्द्धशतक, 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर है- 127/1
# दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए, के एल राहुल का अर्द्धशतक, 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर है- 114/1
# भारत का पहला विकेट गिरा, अंबाती रायडू 57 रन बनाकर आउट
# 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर है- 103/0
# रायडू का अर्द्धशतक, भारत बिना विकेट खोए 100 के पार
100-run stand between @RayuduAmbati and @klrahul11. Making it look like a breeze this pair #TeamIndia #INDvAFG #AsiaCup pic.twitter.com/n7xHX6gvVB
— BCCI (@BCCI) September 25, 2018
# 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर है- 80/0
# 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर है- 64/0
# दोनों सलामी बल्लेबाजों की सधी हुई शुरुआत, 7 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 37/0
# 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 22/0
# 3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 19/0
# पहली और आखिरी गेंद पर राहुल का चौका, 1 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 10/0
# भारत की बल्लेबाजी शुरू, के एल राहुल और अंबाती रायडू क्रीज पर आए
# अफगानिस्तान ने भारत को दिया 253 रनों का लक्ष्य, 50 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 252/8
That's the end of the Afghanistan innings. Mohammad Shahzad and Nabi's batting blitzkrieg takes them to 252/8. #TeamIndia require 253 to win #AsiaCup #INDvAFG pic.twitter.com/zqHVg4WdRb
— BCCI (@BCCI) September 25, 2018
# अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिरा, मोहम्मब नबी 64 रनों की शानदार पारी खेल आउट
# मोहम्मद नबी की शानदार बल्लेबाजी, 47 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 243/7
# 46 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 231/7
# रवींद्र जडेजा का ओवर समाप्त, 10 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन खर्च कर 3 विकेट लिए
# अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा, नाजीबुल्लाह जादरान को जडेजा ने किया आउट
# मोहम्मब नबी का शानदार अर्द्धशतक, 44 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 226/6
# अफगानिस्तान का स्कोर 200 के पार, 42 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 213/6
# एशिया कप में किसी विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक रन बनाने वाले शहजाद दूसरे बल्लेबाज
# 38 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 180/6
# अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, शतकीय पारी खेल शहजाद आउट (124 रन बनाकर आउट)
# 34 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 154/5
# मोहम्मद नबी बल्लेबाजी के लिए आए, 30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 136/5
# अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, गुलबादिन नाइब आउट हुए
# मोहम्मद शहजाद का शानदार शतक, अब तक लगाए 6 छक्के और 10 चौके
# 28 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 127/4
# 26 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 124/4
# शतक के करीब पहुंचे मोहम्मद शहजाद, 24 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 114/4
# 22 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 111/4
# 20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 103/4
# 100 के स्कोर पर पहुंची अफगानी टीम, मोहम्मद शहजाद अकेले मोर्चा संभाले हुए
# 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 89/4
# 16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 82/4
# अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, असगर अफगान आउट, चौथा विकेट भी गिरा, कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी
# अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, रहमत शाह को जडेजा ने किया बोल्ड
# 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 75/1
# अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, जडेजा की गेंद पर आउट हुए जावेद अहमदी
# 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 65/0
# अब तक विकेट की तलाश में भारतीय गेंदबाज, 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 63/0
# रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के लिए आए, मेडन ओवर, 8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 48/0
# 6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 40/0
# मोहम्मद शहजाद की शानदार बल्लेबाजी, 4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 35/0
# 2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 13/0
# एक ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 6/0
# दीपक चाहर भारतीय वनडे टीम के 223वें खिलाड़ी बने
Proud moment for @chahardeepak as he now becomes the 223rd player to represent #TeamIndia in ODIs 👏👏 pic.twitter.com/QqaAFf5rpV
— BCCI (@BCCI) September 25, 2018
# अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, खलील अहमद गेंदबाजी के लिए आए
# एकदिवसीय में कप्तान के तौर पर धोनी का 200वां मैच
# महेन्द्र सिंह धोनी आज के मैच में भारतीय कप्तान, रोहित शर्मा को दिया गया आराम
# अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला।
Guess who's turned up at the toss for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) September 25, 2018
Afghanistan wins the toss and elects to bat first #INDvAFG pic.twitter.com/mwyKFN7VmS
टीमें :
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।
अफगानिस्तान : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, हशतमुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबादिन नाइब, राशिद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान, जावेद अहमदी, नाजीबुल्लाह जादरान।