/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/31/india-under-19-team-48.jpg)
India Under 19 Team( Photo Credit : File Photo)
U19 Asia Cup 2021: यश धुल की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने श्रीलंका अंडर 19 टीम को 9 विकेट से हराकर अंडर 19 एशिया कप 2021 का खिताब जीत लिया है. भारतीय टीम ने साल के आखिरी दिन यह कारनामा कर देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है. भारतीय टीम ने आठवीं बार ये खिताब अपने नाम किया है. साल 2012 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता बने थे. यूएई की सरजमी पर खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में बारिश ने खलल डाला. जिसके बाद श्रीलंका ने 38 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन बनाए.
बारिश के खलल के बाद मैच डकवर्थ-लुईस के नियम के आधार पर 38-38 ओवर का कर दिया गया था. इस नियम के तहत भारतीय टीम को 102 रन का टारगेट मिला. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने शानदार बल्लेबाजी की. रघुवंशी ने नाबाद 67 गेदों में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले. वहीं शेख रशीद ने भी नाबाद 49 गेंदों में 31 रनों की पारी में खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले.
बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की. यही वजह है कि श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर टूट गई. भारतीय गेंदबाज विकी ओस्तवाल ने तीन विकेट अपने नाम किया. कौशल ताम्बे ने दो और राज बावा, रवि कुमार, राजवर्धन ने एक-एक विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
Source : Sports Desk