Advertisment

IND vs SL : एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रनों से हराया, Kuldeep Yadav का धमाल

IND vs SL : एशिया कप के सुपर-4 में भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SL Asia Cup 2023

एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रनों से हराया( Photo Credit : BCCI,Twitter)

Advertisment

IND vs SL Highlight : एशिया कप के सुपर-4 में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 213 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में श्रीलंका की टीम भी 172 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेच झटके. जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली. श्रीलंका के लिए डुनिथ वेलालेज सबसे ज्यादा 42 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं धनंजय डिसिल्वा ने 41 रनों की पारी खेली.

214 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 7 रनों के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका दिया. उन्होंने पथुम निसांका 6 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद बुमराह ने श्रीलंका को दूसरा झटका कुसल मेंडिस के रूप दिया. मेंडिस 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. सिराज ने करुणारत्ने को आउट किया. करुणारत्ने महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें: IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

वहीं सदीरा समरविक्रमा 17 रन, चैरिथ असलांका 22 रन और दासुन शनाका 9 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के लिए डुनिथ वेलालेज सबसे ज्यादा 42 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं धनंजय डिसिल्वा ने 41 रनों की पारी खेली.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 39 और ईशान किशन ने 33 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल 19, अक्षर पटेल 26, विराट कोहली 3, हार्दिक पांड्या 5 और रवींद्र जडेजा ने 4 रन बनाए. डुनिथ वेललेज ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं चैरिथ असलांका ने 4 विकेट चटकाए. 

asia-cup-2023 भारत बनाम श्रीलंका भारत बनाम श्रीलंका लाइव kl-rahul Ravindra Jadeja Rohit Sharma Dunith Wellalage WHO IS Dunith Wellalage IND VS SL LIVE UPDATE Kuldeep Yadav Virat Kohli asia-cup-final IND vs SL Highlight ASIA CUP 2023 FINAL ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment