Advertisment

IND vs SL Asia Cup 2023 Final : भारत बनाम श्रीलंका मैच में बने कई रिकॉर्ड, एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज का धमाल

IND vs SL Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का फाइनल ऐसा हो रहा है जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद नहीं की थी. 3.40 पर मुकाबला शुरू हुआ और डेढ़ घंटे में ही पूरी श्रीलंकाई टीम 50 रनों पर सिमट गई.

author-image
Roshni Singh
New Update
ind vs sl final

Team India( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SL Asia Cup 2023 Final : एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले को भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हाराया और 8वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया. श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 15.2 ओवर में 50 रनों के स्कोर पर ही सिमट दिया. हार्दिक पांड्या को भी तीन सफलताएं मिलीं. भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे कम टोटल किसी भी टीम ने बनाया. 

इस मैच में श्रीलंका के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए. श्रीलंका का वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा सबसे कम स्कोर रहा. जबकि श्रीलंका के खिलाफ भी यह वनडे में किसी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले 1990 में वकार यूनिस ने 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. वहीं इस मैच में कई और रिकॉर्ड बने. आइए इन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं.

वनडे टूर्नामेंट के फाइनल का सबसे कम स्कोर

 श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो (2023)- 50 रन
भारत बनाम श्रीलंका, शारजाह (2000) - 54 रन
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, शारजाह (2002)- 78 रन
ओमान बनाम नामीबिया, विंडहोएक (2019) - 81 रन

भारत के खिलाफ सबसे कम वनडे स्कोर

श्रीलंका, कोलंबो (2023)- 50 रन
बांग्लादेश, मीरपुर (2014) - 58 रन
जिंबाब्वे, हरारे (2005) - 65
श्रीलंका, त्रिवेंद्रम (2023) - 73 रन

भारत के लिए बेस्ट वनडे फिगर (गेंदबाज)

स्टुअर्ट बिन्नी vs बांग्लादेश, मीरपुर (2014) - 6/4
अनिल कुंबले vs वेस्टइंडीज, कोलकाता (1993) - 6/12
जसप्रीत बुमराह vs इंग्लैंड, द ओवल (2022) - 6/19
मोहम्मद सिराज vs श्रीलंका, कोलंबो (2023) - 6/21

वनडे में सबसे कम ओवर में ऑलआउट होने वाली टीम (फुल मेंबर)

जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, हरारे 2017- 13.5 ओवर
श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो 2023 - 15.2 ओवर
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2001 - 15.4 ओवर
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, शारजाह 2002 - 16.5 ओवर

asia cup records INDIA Biggest win in odi India VS Sri Lanka भारत बनाम श्रीलंका Mohammed Siraj मोहम्मद सिराज siraj यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Sri Lanka ind vs sl asia cup 2023 Miyan ind vs sl final asia-cup-final IND vs SL Highlight ASIA CUP 2023 FINAL ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment