IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला 2 अक्टूबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए हम सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिर्फ हम भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत और पाकिस्तान मैच के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. उम्मीद करते हैं टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत कर एशिया कप की शुरुआत अपनी जीत के साथ करेगी. टीम के लिए एशिया कप विश्व कप के मद्देनजर अहम होने जा रहा है. आपको बताते हैं एक भारतीय खिलाड़ी के बारे में जिसने पाकिस्तान की नींद उड़ाई हुई है.
यह भी पढ़ें: भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब World Cup 2023 भी जीतेगा भारत, Mumbai Indians ने बताया कैसा बन रहा संयोग
कप्तान रोहित का ये रिकॉर्ड जान हो जाएंगे आप दंग
कप्तान रोहित के एक रिकॉर्ड को देखकर आप भी कहेंगे कि अब पाकिस्तान की शामत आना तय है. दरअसल वनडे एशिया कप में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 73.40 के शानदार औसत से 367 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. अगर रोहित ऐसे ही इस बार भी रन बना जाते हैं तो फिर इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया को कोई जीत से रोक पाए.
यह भी पढ़ें: Asia Cup के लिए टीम इंडिया को तैयार करेगा धोनी का ये बॉलर, CSK को बना चुका है चैंपियन
भारत बनाम पाकिस्तान में कौन सी टीम है आगे
वहीं, अगर एशिया कप में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का सामना कुल 13 बार हुआ है, जिसमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 में जीत हासिल की. एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. आंकड़ों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.
Source : Sports Desk