IND vs PAK Rain Update: इस समय तक अगर बारिश नहीं रुकी, तो फिर घटने लगेंगे ओवर

IND vs PAK Rain Stopped Match: भारत और पाकिस्तान के बीच आज सुपर-4 में मुकाबला खेला जा रहा है. जिस बात का डर था वही हुआ. भारत की पारी को 24 ओवर ही हुए थे कि झमाझम बारिश मैदान पर आ गई.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs pak rain stopped play in asia cup 2023 dls rule will applicable

ind vs pak rain stopped play in asia cup 2023 dls rule will applicable( Photo Credit : Twitter)

IND vs PAK Rain Stopped Match: भारत और पाकिस्तान के बीच आज सुपर-4 में मुकाबला खेला जा रहा है. जिस बात का डर था वही हुआ. भारत की पारी को 24 ओवर ही हुए थे कि झमाझम बारिश मैदान पर आ गई. जिसकी वजह से मैच को रोक दिया गया है. काफी तेज बारिश हो रही है और मैदान पूरा कवर है. यानी कह सकते हैं कि मैच शुरू होने में देर लग सकती है. इसी बीच अब एक नई अपडेट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि अगर जल्दी मैच शुरू नहीं हुआ तो फिर ओवर कटने शुरू हो जाएंगे.

Advertisment

इतने समय तक नहीं कटेंगे ओवर्स

रिपोर्ट ये है कि 6:15 तक अगर मैच शुरू नहीं होता है तो फिर हर मिनट ओवर घटना शुरू हो जाएंगे. यानी डीएलएस का नियम इस मुकाबले पर भी देखने को मिल सकता है. हालांकि इस मुकाबले के लिए कल रिजर्व रखा गया है कि अगर आज मुकाबला नहीं हो पाया तो फिर कल फिर से शुरू होगा. इसलिए सौ ओवर होने की स्थिति तो नहीं है, पर हां ये हो सकता है कि 100 ओवर की जगह 40 ओवर ही फैंस को देखने को मिलें.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इन दो दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे

मैच में टीम ने किया कमाल

मैच की बात करें तो भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत टीम को दिलाई. साथ में शतकीय साझेदारी भी दोनो ने की है. हालांकि गिल और रोहित के रूप में टीम इंडिया को दो बड़े झटके लग चुके हैं. लेकिन अभी भी क्रीज पर विराट कोहली के साथ केएल राहुल मौजूद हैं और जिस तरीके से दोनों रन बना रहे हैं, लग रहा है की टीम 300 के करीब इस मुकाबले पहुंच सकती है. हालांकि कहीं ना कहीं बारिश टीम इंडिया के लिए समीकरण बदल सकते हैं. इसके लिए टीम को तैयार रहना होगा. 

Source : Sports Desk

India vs Pakistan 2nd Match Ind vs Pak Match Stats ind vs pak rain rain stopped play India vs Pakistan Match Records Update Team India playing 11 vs Pakistan
      
Advertisment