logo-image

INDvsPAK : कब शुरू होगा मैच, क्या हैं हेड टू हेड आंकड़ें, जानिए मैच के बारे में सब कुछ

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 में आज भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का भिड़ंत पाकिस्तान टीम (Pakistan) से है.

Updated on: 28 Aug 2022, 03:49 PM

नई दिल्ली :

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 में आज भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का भिड़ंत पाकिस्तान टीम (Pakistan) से है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium)  में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी, तब भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज टीम इंडिया अपने पिछले हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी. ये मुकाबला स्टार के चैनल पर आपको दिखने को मिलेगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा. हेड टू हेड की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच 9 टी20 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन चुनना कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए काफी बड़ा सरदर्द होने वाला है. इस मैच में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वहीं इस मैच में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. आवेश खान को बाहर बैठाया जा सकता है. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)/दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शहनवाज दहानी, हरिस रउफ

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक , रवि बिश्नोई

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (सी), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रउफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद नवाज, हसन अली , हैदर अली