logo-image

IND vs PAK: पाकिस्तान की करारी हार और बन गए ये कई बड़े रिकॉर्ड

IND vs PAK Records: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकायत क्या दी और इसी के साथ एक नहीं कई बड़े रिकॉर्ड बन गए हैं.

Updated on: 12 Sep 2023, 11:58 AM

नई दिल्ली:

IND vs PAK Records: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकायत क्या दी और इसी के साथ एक नहीं कई बड़े रिकॉर्ड बन गए हैं. टीम इंडिया ने ऐसा खेल दिखाया कि पाकिस्तान चारों खाने चित्त हो गया. बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या हो फिर फील्डिंग हर तरफ पाकिस्तान टीम इंडिया से पीछे ही नजर आ रहा था. पहले दिन जो मुकाबला खेला गया तब लग रहा था टीम इंडिया बैक फुट पर है. क्योंकि शहंशाह अफरीदी और पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जमकर शुरुआत के 10 ओवर में टीम इंडिया को परेशान किया. लेकिन बारिश आने से पहले ही रोहित शर्मा और गिल का विकेट गिर जाना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था. विराट कोहली और केएल राहुल के ऊपर जिम्मेदारी बड़ी थी, जो उन्होंने बखूबी निभाई. कल पूरे ओवर उन्होंने खेले न सिर्फ खेले बल्कि तेजी से रन भी बनाए.

सामने था पहाड़ जैसा स्कोर

एक पहाड़ जैसा स्कोर पाकिस्तान के सामने था. मुश्किल लग रहा था, लेकिन नामुमकिन नहीं था. पर जिस तरीके से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ठाकुर और फिर हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की पाकिस्तान के लिए लक्ष्य पहाड़ सा क्या आसमान सा रह गया. टीम 228 रनों के अंतर से हार गई. अब आपको बताते हैं टीम इंडिया के उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच में टीम में अपने नाम किए.

वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों में)

317 बनाम श्रीलंका, त्रिवेन्द्रम, 2023*
257 बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
256 बनाम हांगकांग, कराची, 2008
228 बनाम पाकिस्तान, कोलंबो, 2023*

वनडे में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार (रनों में):

234 बनाम श्रीलंका, लाहौर, 2009
228 बनाम भारत, कोलंबो (आरपीएस), 2023*
224 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नैरोबी, 2002
198 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 1992

वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी जीत का अंतर

256 रन - भारत बनाम हांगकांग, कराची, 2008
238 रन - PAK बनाम NEP, मुल्तान, 2023
233 रन - PAK बनाम BAN, ढाका, 2000
228 रन - भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो

वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा जीत का अंतर

कोलंबो (आरपीएस) में आज 228 रन*
मीरपुर, 2008 में 140 रन
बर्मिंघम, 2017 में 124 रन