IND vs PAK: बारिश होती रही तो इस समय तक होगा इंतजार, इसके बाद लागू होगा ये नियम

IND vs PAK Weather Update Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2023 में मुकबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs pak asia cup 2023 rain stopped match

ind vs pak asia cup 2023 rain stopped match( Photo Credit : Twitter)

IND vs PAK Weather Update Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2023 में मुकबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत  48.5 ओवरों में 266 रनों पर सिमट गया. लेकिन इसके बाद ही मैदान पर लगातार बारिश हो रही है. पाकिस्तान की टीम एक भी गेंद का सामना नहीं कर पाई है. अब धीरे-धीरे हम कट-आउट टाइम की तरफ जा रहे हैं. अंपायर ने भी डीएलएस नियम लगा दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं आज के मैच के सभी नियमों के बारे में.

Advertisment

ये हैं अभी तक के नियम

अगर मान लीजिए मुकाबले में 20 ओवर फेंके जाते हैं तो टारगेट होगा 155 का. इसके अलावा अगर 30 ओवर खेले जाते हैं तो टारगेट 203 रनों का होगा. इसके अलावा 40 ओवर के लिए 239 रन का टारगेट डीएलएस के जरिए सेट किया गया है. आपको एक बात और बता दें कि 10 बजकर 27 मिनट तक 20 ओवर के लिए कट ऑफ टाइम रखा गया है.

इससे पहले पाकिस्तान ने की कमाल की गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला Team India के लिए बेहद खराब साबित हुआ. भारत ने 10 ही ओवर में अपने 3 विकेट बड़े खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 11 रन और विराट कोहली (Virat Kohli) महज 4 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों खिलाड़ियों को शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपना शिकार बनाया. 

बुमराह ने खेले कई शानदार शॉट्स

ईशान किशन ने यहां से एक छोर से रनों की गति को तेज रखने के साथ पाक गेंदबाजों को उनपर दबाव नहीं बनाने दिया और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन फिर हरिस रऊफ ने ईशान किशन को 82 रनों के स्कोर पर आउट किया. हार्दिक पांड्या 87 रनों के स्कोर पर शाहीन अफरीदी का शिकार बने. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 16 गेदों को योगदान दिया. 

Source : Sports Desk

India vs Pakistan ind vs pak match draw rain stopped play india-vs-pakistan-asia-cup-2023 cut off time match india vs pakistan asia cup 2023 news
      
Advertisment