IND vs PAK: आज होगा महामुकाबला, जाने भारत और पाकिस्तान मैच की हर एक डिटेल्स

IND vs PAK Asia Cup 2023: आज भारत और पाकिस्तान के बीच में शानदार मुकाबला खेला जाएगा. उम्मीद भारत की जीत की है.

IND vs PAK Asia Cup 2023: आज भारत और पाकिस्तान के बीच में शानदार मुकाबला खेला जाएगा. उम्मीद भारत की जीत की है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs pak asia cup 2023 match details live updates in hindi

ind vs pak asia cup 2023 match details live updates in hindi( Photo Credit : Twitter)

IND vs PAK Asia Cup 2023: आज 2 सितंबर है. 2 सितंबर यानी भारत के लिए एक बड़ा दिन. एक तरफ जहां इसरो आदित्य L1 सूर्य के लिए अपना मिशन कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को हराने के लिए तैयार है. आज लगभग 1 साल के बाद दोनों ही देश एक दूसरे के आमने-सामने रहेंगे. हम सभी क्रिकेट फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि मुकाबला बड़ा हो. तो रोमांच भी बड़ा होगा. इसमें वही जीतेगा जो आखिर तक बिना प्रेशर के गेम खेलेगा. तो चलिए आपको इस मुकाबले से हर छोटी बड़ी अपडेट से रूबरू कराते हैं.

कहां और कब होगा मुकाबला

Advertisment

मैच की बात करें तो दोपहर 3:00 बजे से ये मुकाबला शुरू हो जाएगा. श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. News Nation: Latest Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News Live - News Nation (newsnationtv.com) पर आपको इस मुकाबले की हर अपडेट मिलती रहेगी. साथ में स्टार स्पोर्ट्स के सभी नेटवर्क पर आप इसे लाइव टीवी पर देख सकते हैं.

कैसी रहेगी पिच और मौसम का मिजाज

अब से एक दिन पहले अगर मौसम की बात करें तो बेहद ही डरावने वाला था. खबरें आ रही थी कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है या फिर मुकाबला रद्द भी हो सकता है. पर बीते दिन बारिश नहीं हुई है. मौसम साफ रहा है. अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी कुछ बदली है. यानी कह सकते हैं की टीम इंडिया के लिए जीत अब दूर नहीं है. वहीं अगर पिच की बात करें तो शुरुआती पल में गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आएगी. लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे जाएगा, बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. इसलिए टॉस जीतकर यहां पहले टीम गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

कितना स्कोर रह सकता है सेफ

स्कोर की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 280 से 300 के बीच में बनाना चाहेगी. क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. इसलिए एक बड़ा टारगेट पहले ही सेट करना होगा. अगर स्कोर कम रह गया तो समस्या बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को रह सकती है.

HIGHLIGHTS

  • करोड़ों फैंस का इतंजार आज होगा पूरा
  • लगभग एक साल के बाद आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान
  • रोहित के साथ कोहली, गिल से है उम्मीद

Source : Sports Desk

virat kohli india vs pakistan India vs Pakistan india-vs-pakistan-asia-cup-2023 virat kohli on pakistan bowling unit virat kohli ind vs pak IND vs PAK virat kohli on pakistan pacers
Advertisment