Advertisment

U-19 Asia Cup: ध्रुव चंद जुरेल के कंधों पर होगी अहम जिम्मेदारी, मिली टीम इंडिया की कप्तानी

अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने ग्रेट ब्रिटेन में भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ध्रुव अंडर-19 स्तर पर भारत के लिए कई मैच खेल चुके हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
U-19 Asia Cup: ध्रुव चंद जुरेल के कंधों पर होगी अहम जिम्मेदारी, मिली टीम इंडिया की कप्तानी

सांकेतिक तस्वीर

Advertisment

उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर ध्रुव चंद जुरेल सितंबर में खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. यह टूर्नामेंट श्रीलंका में 3 से 15 सितंबर तक खेला जाएगा. अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने ग्रेट ब्रिटेन में भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ध्रुव अंडर-19 स्तर पर भारत के लिए कई मैच खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, बीसीसीआई को बताया कठपुतली

इस प्रकार होगी अंडर-19 टीम: ध्रुव चंद जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), सुवेद पार्कर, ठाकुर तिलक वर्मा, नेहाल वाधेरा, अर्जुन आजाद, शाश्वत रावत, वरुण लवांडे, सलिल अरोड़ा, करण लाल, अर्थव अंकोलेकर, पंकज यादव, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, पुरनाक त्यागी, विद्याधर पाटिल.

Source : IANS

Cricket under 19 asia cup Cricket News Under-19 Dhruv Chand Jurel Sports News Under 19 Cricket under-19 asia cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment